नई दिल्ली, आइपीएल (IPL 2022) की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स को चोटिल मार्क वुड का रिप्लेसमेंट मिला गया है. फ्रैंचाइजी ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को वुड के स्थान पर टीम में शामिल किया है. इससे पहले मार्क वुड को लखनऊ ने आइपीएल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा का बनाया था, लेकिन इंग्लैड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. इसके बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि वो आइपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
मार्क वुड के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट को लेकर पिछले कई दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. लखनऊ टीम का मैनेजमेंट वुड के स्थान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करना चाहता था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ट ने तस्कीन को मंजूरी नहीं दी. जिसके बाद मीडिया में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी का भी नाम आया लेकिन ये सिर्फ अनुमान ही साबित हुआ।
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आइपीएल शुरूआत के आखिरी में एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है. टाय को लखनऊ फ्रैंचाइजी ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर टीम के साथ जोड़ा है. बता दे कि टाय इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके है, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में निजी वजहों से बीच सत्र में राजस्थान का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हे 15वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया था।
लखनऊ की टीम के लिए टाय को वुड का सबसे उपयुक्त विकल्प माना जा रहा है. टाय के टीम में शामिल होने के बाद लखनऊ का पेस अटैक और मजूबत हो जाएगा. टाय डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर है. इसके साथ ही वो आइपीएल के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. टाय ने अभी तक आइपीएल में 27 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 40 विकेट हासिल किया है।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…