मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 28वें मुकाबलें में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हरा दिया. ये हैदराबाद की ये लगातार चौथी जीत है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में हैदराबान ने 18.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. मात्र 8 रन बनाकर कप्तान शिखर धवन भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए. पंजाब को दूसरा झटका प्रभासिमरानी के रूप में लगा. प्रभासिमरानी ने 11 गेंदो पर 14 रन बनाए. इसके बाद बेयरस्टो 12 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार को अपना विकेट थमा बैठे. पंजाब की पारी को लिविंगस्टोन ने संभाला. 33 गेंदों 4 छक्के और 5 चौके की मदद से उन्होने 60 रन बनाए. जिसकी मदद से पंजाब की पारी 151 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।
शिखर धवन- 8 रन
प्रभासिमरानी- 14 रन
बेयरस्टो- 12 रन
लिविंगस्टोन- 60 रन
जितेश शर्मा- 11 रन
शाहरुख खान- 26 रन
ओडियन स्मिथ- 13 रन
रबाडा- 0 रन
राहुल चाहर- 0 रन
वैभव अरोड़ा- 0 रन
अर्शदीप सिंह- 0 रन
भुवनेश्वर, ओवर- 4, रन- 22, विकेट- 3
मार्को जेन्सेन, ओवर- 4, रन- 35, विकेट- 0
टी नटराजन, ओवर- 4, रन- 38, विकेट- 1
जे सुचिथ, ओवर- 4, रन- 28, विकेट- 1
उमरान मलिक, ओवर- 4, रन- 28, विकेट- 4
पंजाब किंग्स की ओर से मिले 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन के रूप में पहला झटका लगा. विलियमसन 3 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के पार ले गए. अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए. वहीं राहल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 34 रन बनाए. एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई. मार्कराम ने 27 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 41 रन बनाए. पूरन ने 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा- 31 रन
केन विलियमसन- 3 रन
राहुल त्रिपाठी- 34 रन
एडेन मार्कराम- 41 रन
निकोलस पूरन- 35 रन
कगिसो रबाडा, ओवर- 4, रन- 29, विकेट- 1
अर्शदीप सिंह, ओवर- 4, रन- 32, विकेट- 0
राहुल चाहर, ओवर- 4, रन- 28, विकेट- 2
ओडियन स्मिथ, ओवर- 1, रन- 8, विकेट- 0
लियाम लिविंगस्टोन, ओवर- 2, रन- 19, विकेट- 0
वैभव अरोड़ा, ओवर- 3.5, रन- 35, विकेट- 0
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…