मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 31वें मुकाबलें में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत सिर्फ 4 रन बनाकर चमीरा को अपना विकेट थमा बैठे. सके बाद आरसीबी को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. विराट बिना खाता खोले चमीरा की गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट हो गए. कप्तान डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने आरसीबी की पारी को संभाला. प्लेसिस ने 64 गेंदों में छक्के और 11 चौके की मदद से 96 रन बनाए. मैक्सवेल ने 11 गेदों में 1 छक्के और 3 तीन चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवरों में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने तेजी रन बटोरते हुए आरसीबी के स्कोर को 181 रन बनाए. शरफराज ने 22 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 26 रन बनाए. कार्तिक ने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए।
अनुज रावत- 4 रन
फॉफ डु प्लेसिस- 96 रन
विराट कोहली- 0 रन
ग्लेन मैक्सवेल- 23 रन
प्रभु देसाई- 10 रन
शाहबाज अहमद- 26 रन
दिनेश कार्तिक- 13 रन
हर्शल पटेल- 0 रन
चमीरा, ओवर- 3, रन- 31, विकेट- 2
आवेश खान, ओवर- 4, रन- 33, विकेट- 0
कुणाल पांड्या, ओवर- 4, रन- 29, विकेट- 1
रवि विश्नोई, ओवर- 4, रन- 47, विकेट- 0
जेशन होल्डर, ओवर- 4, रन- 25, विकेट- 2
मार्क स्टोइनिस- ओवर- 1, रन- 14, विकेट- 0
बैंगलोर से मिले 182 रन को लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरूआत खराब रही, ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 3 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद लखनऊ को दूसरा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा. मनीष 6 रन बनाकर हेजलवुड को अपना विकेट थमा बैठे. कुणाल पांड्या और कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ की पारी को कुछ देर के लिए जरूर संभाला. लेकिन वो भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके. राहुल ने 24 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए. पांड्या ने 28 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 42 रन बनाए. मार्क स्टोइनिस और जोश हेजलवुड ने लखनऊ के लिए कुछ उम्मीदें जरूर जगी थी. लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 24 रन बनाए. होल्डर ने 8 गेंदों में 2 छ्क्के की मदद से 16 रन की पारी खेली।
क्विंटन डी कॉक- 3 रन
केएल राहुल- 30 रन
मनीष पांडे- 6 रन
कुणाल पांड्या- 42 रन
दीपक हुड्डा- 13 रन
आयुष बदोनी- 13 रन
मार्कस स्टोइनिस- 24 रन
जेशन होल्डर- 16 रन
दशमांथा चमीरा- 1 रन
रवि विश्नोई- 0 रन
मोहम्मद सिराज, ओवर- 4, रन- 31, विकेट- 1
ग्लेन मैक्सवेल, ओवर- 2, रन- 11, विकेट- 1
जोश हेजलवुड, ओवर- 4, रन- 25, विकेट- 4
शाहबाज अहमद, ओवर- 4, रन- 25, विकेट- 0
हर्शल पटेल, ओवर- 4, रन- 47, विकेट- 2
वानिंदु हसरंगा, ओवर- 2, रन- 20, विकेट- 0
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…