आईपीएल 2022: रोमांचक मुक़ाबले में जीता राजस्थान, लखनऊ को 3 रन से हराया

आईपीएल 2022:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 20वें मुकाबलें में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 3 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी।

राजस्थान ने बनाए 165 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पाड्डिकल ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. बटलर 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद देवदत्त ने कप्तान सैमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. राजस्थान को दूसरा झटका 60 के स्कोर पर लगा. कप्तान सैमसन 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर होल्डर को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद शिमरन हेटमायर के तूफानी 36 गेंदों पर 59 रन की पारी की मदद से राजस्थान ने 165 रन बनाए।

राजस्थान का स्कोरकार्ड-

जोस बटलर- 13 रन
देवदत्त पाड्डिक्कल- 29 रन
संजू सैमसन- 13 रन
वैन डेर डूसन- 4 रन
शिमरन हेटमायर- 59 रन
आर अश्विन- 28 रन
रियान पराग- 8 रन
ट्रेंट बोल्ट- 2 रन

3 रन से हारी लखनऊ

राजस्थान रॉयल्स से मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ही बोल्ट की गेंद पर विकेट थमा बैठे. इसके बाद मात्र दूसरे रन पर ही टीम को दूसरा झटका लगा. कृष्णप्पा गौतम भी बिना कोई रन बनाए बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक के 32 गेंदों में 39 रन, दीपक हुड्डा के 24 गेंदों पर 25 रन और कुणाल पांड्या के 15 गेंदों पर 22 रन की मदद से लखनऊ की पारी 100 रन के पार गई. आखिरी ओवरों में मार्कस स्टोइनिस के 17 गेंदो पर 38 रन और दुष्मंथा चमीरा की 7 गेंदों 13 रन की पारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन टीम लक्ष्य से मात्र रन पीछे रह गई।

लखनऊ का स्कोरकार्ड-

केएल राहुल- 0 रन
क्विंटन डी कॉक- 39 रन
कृष्णप्पा गौतम- 0 रन
जेसन होल्डर- 8 रन
दीपक हुड्डा- 25 रन
आयुष बडोनी- 5 रन
कुणाल पंड्या- 22 रन
मार्कस स्टोइनिस- 38 रन
दुष्मंथा चमीरा- 13 रन
अवेश खान- 7 रन

Tags

cricket score onlineipl 2022IPL score nowIPL score todaylive cricket scoreRajasthan Royals vs Lucknow Super Giants scoreRajasthan Royals vs Lucknow Super Giants todayRR vs LSG score nowRR vs LSG score updatestoday match scoreआईपीएल 2022राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजांएंट्स
विज्ञापन