September 17, 2024
  • होम
  • आईपीएल 2022: आज दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईपीएल 2022: आज दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 22, 2022, 2:03 pm IST

आईपीएल 2022:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वं सीजन का 34वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े मैदान पर खेला शाम 7:30 खेला जाएगा.इस मैच में जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे संजू सैमसन।

अब तक का सफर

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के अब तक के सफर की बात करे तो दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले है, जिसमें 3 में उसे जीत मिली है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ राजस्थान ने इस सीजन में 6 मैच खेले है, जिसमें 4 मैच में उसे जीत मिली है और 2 मैच में हार।

पिच रिपोर्ट-

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आज के मुकाबले में पिच रिपोर्ट की बात करे तो वानखेड़े का मैदान हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार होता है. इस पिचपर गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर कुल 6 मैच खेले गए है. जिसमें चार मैचों में उस टीम ने जीत हासिल की है. जिसने पहले गेंदबाजी की है।

मौसम का हाल-

आज के मैच मौसम की बात करे तो आज सुबह से ही मुंबई के आसमान में थोड़े-बहुत बादल छाए हुए है. हालांकि ताजा अनुमान के मुताबिक इससे तापमान की कुछ ज्यादा फर्क हीं पड़ने वाला है और खिलाड़ियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. तापमान की बात करे तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन