मुंबई। आईपीएल सीजन 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. वहीं, फाइनल में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मुकाबले में हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम की तारीफ की है. उनका मानना है कि उनकी टीम ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इस सीजन के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि ये सीजन हमारी पूरी टीम के लिए ख़ास था. पिछले दो से तीन सीजन उनके लिए मुश्किल गए थे. ऐसे में हम खुश हैं कि हमने उन्हें कुछ ख़ुशी के पल दिए हैं. मुझे मेरी टीम पर गर्व है. हमारे पास अच्छे युवा खिलाड़ी और अच्छे सीनियर भी हैं.
हार के कारणों को लेकर सैमसन ने आगे कहा कि ये एक ऑफ डे था हमारे लिए, मुझे मेरी पूरी टीम पर गर्व है. नीलामी के दौरान टीम चयन की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि हम नीलमी के दौरान ही टीम में अच्छे गेंदबाज़ चाहते थे क्योंकि वही आप को टूर्नामेंट जिताने में अहम मदद करते हैं.
अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर सैमसन ने बात करते हुए कहा कि इस सीजन में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं अपनी छोटी-छोटी पारियों से खुश हूं. इसके बाद सैमसम ने गुजरात की टीम को जीत की भी बधाई दी.
बता दे कि टीम के मेंटर कुमार संगकारा ने भी खिलाड़ियों की तारीफ की है. संगकारा ने कहा कि टीम और खिलाड़ी पूरे सीजन में ध्यान लगा रहे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ये सीजन एक यादगार सीजन रहा है.
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…