Advertisement

आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1: आज पहले फाईनलिस्ट बनने के लिए होगी गुजरात और राजस्थान के बीच टक्कर

मुंबई। आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. पहली बार गुजरात की टीम ने इस साल आईपीएल 2022 में डेब्यू किया है और पहले ही सीजन में अंक तालिका में नंबर एक […]

Advertisement
आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1: आज पहले फाईनलिस्ट बनने के लिए होगी गुजरात और राजस्थान के बीच टक्कर
  • May 24, 2022 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई। आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. पहली बार गुजरात की टीम ने इस साल आईपीएल 2022 में डेब्यू किया है और पहले ही सीजन में अंक तालिका में नंबर एक बनकर शीर्ष पर है. बता दें कि गुजरात इस सीजन की क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. गुजरात टीम की कमान हार्दिक पांडिया ने संभाली है. हार्दिक का भी आईपीएल में कप्तान के रुप में यह पहला सीजन है. इस डेब्यू सीजन को यादगार बनाने के लिए गुजरात के पास अच्छा मौका है.

आज यानी मंगलवार को क्वालीफायर 1 को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. बता दें कि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. हारने वाली टीम का सामना अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में तीसरे और चौथी टीम के बीच होने वाले मैच में जीतने वाली टीम के साथ होगा.

गुजरात और राजस्थान के मुकाबले का समय और जगह

आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्ला गुरबाज,राशिद खान, राहुल तेवतिया, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी,अभिनव मनोहर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नलकांडे, नूर अहमद, आर. साई किशोर,, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, बी. साई सुदर्शन, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, गुरकीरत सिंह मान, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, और वरुण आरोन.

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट,यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग,देवदत्त पडिक्कल, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, कॉर्बिन बॉश, नवदीप सैनी,कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल औरकु लदीप यादव.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement