Advertisement

Hardik Pandya: IPL के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तैयार, प्रोमो वीडियो में टाइटंस का नया अवतार

Hardik Pandya नई दिल्ली, Hardik Pandya आईपीएल सीजन 15 में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है। इस बार आईपीएल सीजन 15 में 2 नई टीम शामिल हुई हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) शामिल हैं। इस बीच आईपीएल की शुरुआत होने से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने […]

Advertisement
Hardik Pandya: IPL के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तैयार, प्रोमो वीडियो में टाइटंस का नया अवतार
  • March 13, 2022 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hardik Pandya

नई दिल्ली, Hardik Pandya आईपीएल सीजन 15 में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है। इस बार आईपीएल सीजन 15 में 2 नई टीम शामिल हुई हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) शामिल हैं। इस बीच आईपीएल की शुरुआत होने से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगामी मैचों में नई टीमें को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है। वेसे तो आईपीएल में हर टीम के फैंस अपनी टीम को फाइनल में देखना चाहते हैं, लेकिन इस बार सबकी नजर इन दो नई टीमो पर भी रहने वाली हैं, क्योंकि इन दोनों ही टीमों में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं, जो एक नई जिम्मेदारी के साथ मैदान में खेलने उतरने वाले हैं।

आगामी टूर्नामेंट से पहले गुजरात टाइटंस को प्रोमो वीडियो में एक नए अवतार में दिखाया गया है। टीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक बम विशेषज्ञ के रूप में दिखाया गया है जो अपनी बम डिफ्यूज करने वाली टीम को गुरु मंत्र देते हुए दिखाई दे रहे है।

बात ना मानने पर हुआ भयंकर धमाका

इस वीडियो में 2 शख्स बम डिफ्यूज करने की कोशिश करते हैं। दोनो आपस में बात करते हैं कि पहले बम में 8 रंग की तारे होती थी, लेकिन अब 10 रंगों की तार हो गई है। इसमें से एक शख्स कहता है कि नई तारे काट देते है क्योंकि इससे बम धमाका नही होगा, लेकिन इस पर हार्दिक पांड्या उसे तार काटने को मना करते है और बताते है कि नई तार काटने पर बम धमाका हो सकता है। लेकिन वह शख्स हार्दिक पांड्या की बात नही मानता और नई तार को काट देता है, जिसके बाद एक भयंकर बम धमाका होता है।

बम फटने के बाद हार्दिक पंड्या कहते हैं कि “नया जब भी कटेगा, 100 टका फटेगा”। बता दें इसमें नया शब्द गुजरात और लखनऊ टीम के लिए इस्तेमाल किया गया हैं, जो इस बार से आईपीएल में शामिल हो रही है।

आईपीएल 2022 में कुल 70 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में खेले जाने हैं। ये सभी 70 मैच 65 दिनों की अवधि में खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 15 में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच 26 मार्च को खेल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement