RR VS GT: हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, बनाए कई नए रिकॉर्ड

नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ही टीम ने अपने अहम विकेट गंवा दिए। टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली और तूफानी बल्लेबाजी […]

Advertisement
RR VS GT: हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, बनाए कई नए रिकॉर्ड

Girish Chandra

  • April 15, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ही टीम ने अपने अहम विकेट गंवा दिए। टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली और तूफानी बल्लेबाजी कर मैच का रुख बदल दिया। हार्दिक ने 52 गेंदों में आठ चौके और 6 छक्के की बदौलत नाबाद 87 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने पिछले मुकाबले में भी अर्धशतक जड़ा था इस पारी की बदोलत हार्दिक ने आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं इन पर एक नजर डालते हैं।

1- हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में अब तक 5 मुकाबलों में तूफानी बल्लेबाजी कर 228 रन बनाए हैं। इस सीजन में कप्तान के तौर पर अब तक उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं अन्य टीमों के कप्तान इस मामले में उनसे बहुत पीछे हैं।

2- पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या शानदार प्रदर्शन कर एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं।

गुजरात का शानदार प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने नाबाद 87 रन और अभिनव मनोहर ने 40 रन की धुआंधार पारी खेली। दोनों की पारी की बदौलत गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और अभिनव मनोहर के बीच 55 गेंदों पर 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई थी और मैच को 30 रनो से गवा बैठी। गुजरात टाइटंस ने यह मैच 30 रनों से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement