मुंबई, आइपीएल (IPL 2022) टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुरूवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई. इंग्लिश टीम के स्टार आलराउंड मोइन अली सीएसके का हिस्सा बनने भारत पहुंच चुके है. वीजा क्लीयरेंस से जुड़ी रूकावट की वजह से उन्हे भारत आने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मोइन का वीजा क्लीयरेंस मिल गया है और वो गुरूवार को भारत पहुंच गए है।
जानकारी के मुताबिक मोइन अली ने 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन जमा करने के बाद भी उन्हें वीजा मिलने में दिक्कत आ रही थी. मोइन अक्सर भारत आते-जाते रहते है लेकिन फिर भी उन्हें ट्रेवल डाक्यूमेंट्स के क्लीयरेंस में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. इसी बीच बुधवार को मोइन के पिता मुनीर ने मीडिया को बताया था कि उनको वीजा क्लीयरेंस मिल गया है और भारत के लिए जल्द ही उड़ान भरने वाले है।
गौरतलब है कि मोइन के भारत पहुंचने के बाद भी वो आइपीएल (IPL 2022) में चेन्नई के लिए पहले मैच नहीं खेल पाएंगे. क्वारंटाइन नियम के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को टीम से जुड़ने से पहले तीन दिन क्वारंटाइन रहना होता है. यहीं वजह है कि मोइन 26 मार्च को चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले आइपीएल 15 के पहले मैच में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दे कि मोइन अली को सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले 8 करोड़ में रीटेन किया था. मोइन ने अभी तक अपने आइपीएल करियर में 34 मैचों में 22.94 की औसत से 666 रन बनाए है और 34 विकेट भी हासिल किए है।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…