नई दिल्ली। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मैच जीतने के बावजूद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को ज्यादा जश्न मनाने का मौका नहीं मिला है. दरअसल, स्लो ओवर रेट के लिए उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में यह दूसरी बार है जब केएल राहुल पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है.चूंकि यह टीम के लिए इस तरह का दूसरा अपराध था, इसलिए राहुल के अलावा टीम के बाकी सदस्यों पर भी जुर्माना लगाया गया है.
टीम के बाकी सदस्यों को 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आने वाले मैचों में और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अगर वह तीसरी बार भी यही गलती करते हैं तो उन पर 30 लाख का जुर्माना या एक मैच का प्रतिबंध भी लग सकता है.
वहीं मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर 168 रन बनाए. लेकिन मुंबई की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह विफल रही और केवल 132 रन ही बन सकी. लखनऊ ने यह मैच 36 रन से जीत लिया.
इस सीजन में मुंबई की यह लगातार आठवीं हार है और अब वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. इसके साथ ही मुंबई पहली टीम है जिसने पहले 8 मैच गंवाए हैं.
स्लो ओवर रेट को लेकर आधिकारिक नियम में कहा गया है कि अगर गेंदबाजी करने वाली टीम का कप्तान तीसरी बार स्लो ओवर रेट बरकरार रखता है तो उस पर 30 लाख का जुर्माना लगाकर अगला मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…