मुंबई, आइपीएल (IPL 2022) के 15वे सीजन का आगाज 26 मार्च को होने वाला है. ओपनिंग मैच दो दिग्गज टीमों कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. इसी बीच कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम एक दो स्टार खिलाड़ियों ने कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए परेशानी बढ़ा दी है.
आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने के बाद शुरूआती पांच मैचों में आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरॉन फिंच और पैट कमिंस कोलकाता टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने की वजह से वो कुछ देरी से आईपीएल खेल पाएंगे. हसी ने आगे कहा कि सभी टीम चाहती है कि उसके बेस्ट खिलाड़ी टीम में हर मैच के लिए उपलब्ध हो, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट होना भी जरूरी है. हर खिलाड़ी चाहता है कि वो अपने देश के क्रिकेट खेले और उसेक इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।
केकेआर (KKR) के मेंटर डेविड हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुरूआती पांच मैच में शामिल न होने के बावजूद वो जब भी कोलकाता से जुड़ेंगे वो पूरी तरह फिट होंगे. उन्होंने आगे कहा कि वो जब भी ड्रेसिंग रूम में आएंगे वो यहां के माहौल में पूरी तरह से ढल जाएंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का दौरा 5 अप्रैल को खत्म होगा. जिसके बाद आईपीएल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी भारत रवाना होंगे. भारत आने के बाद उनको क्वारैंटाइन रहना होगा. जिसकी वजह से वो आईपीएल के शुरूआती मैचों में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…