September 27, 2024
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, शुरूआती 5 मैच नहीं खेल पाएंगे ये दो खिलाड़ी
IPL 2022: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, शुरूआती 5 मैच नहीं खेल पाएंगे ये दो खिलाड़ी

IPL 2022: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, शुरूआती 5 मैच नहीं खेल पाएंगे ये दो खिलाड़ी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 25, 2022, 10:36 am IST

IPL 2022:

मुंबई, आइपीएल (IPL 2022) के 15वे सीजन का आगाज 26 मार्च को होने वाला है. ओपनिंग मैच दो दिग्गज टीमों कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. इसी बीच कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम एक दो स्टार खिलाड़ियों ने कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए परेशानी बढ़ा दी है.

फिंच-कमिंस नहीं होंगे शुरूआती मैचों का हिस्सा

आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने के बाद शुरूआती पांच मैचों में आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरॉन फिंच और पैट कमिंस कोलकाता टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने की वजह से वो कुछ देरी से आईपीएल खेल पाएंगे. हसी ने आगे कहा कि सभी टीम चाहती है कि उसके बेस्ट खिलाड़ी टीम में हर मैच के लिए उपलब्ध हो, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट होना भी जरूरी है. हर खिलाड़ी चाहता है कि वो अपने देश के क्रिकेट खेले और उसेक इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।

मैदान में उतरते ही रंग में शामिल हो जाएंगे

केकेआर (KKR) के मेंटर डेविड हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुरूआती पांच मैच में शामिल न होने के बावजूद वो जब भी कोलकाता से जुड़ेंगे वो पूरी तरह फिट होंगे. उन्होंने आगे कहा कि वो जब भी ड्रेसिंग रूम में आएंगे वो यहां के माहौल में पूरी तरह से ढल जाएंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का दौरा 5 अप्रैल को खत्म होगा. जिसके बाद आईपीएल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी भारत रवाना होंगे. भारत आने के बाद उनको क्वारैंटाइन रहना होगा. जिसकी वजह से वो आईपीएल के शुरूआती मैचों में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन