आईपीएल 2022: मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 20 मुकाबलें खेले जा चुके है. रविवार रात मुंबई के वानखेड़े मैदान (Wankhede Ground) में इस सीजन का 20वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जांयट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से […]
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 20 मुकाबलें खेले जा चुके है. रविवार रात मुंबई के वानखेड़े मैदान (Wankhede Ground) में इस सीजन का 20वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जांयट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद अंकतालिका में बड़ा फेरबदल हुआ. राजस्थान रॉयल्स की टीम अब 4 मैचों में 3 जीत हासिल कर 6 अंको के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक आईपाएल 2022 में चार मैच खेल चुकी है और चारों ही मैच में दोनों को हार मिली है. अंकतालिका की बात करे तो मुंबई इंडियंस इस वक्त 9वें स्थान पर है और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें स्थान पर है. बता दे कि मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) रह चुकी है और चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
1- राजस्थान रॉयल्स, मैच- 4, जीत- 3, हार- 1, अंक- 6
2- कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच- 5, जीत- 3, हार- 2, अंक- 6
3- गुजरात टाइटंस, मैच- 3, जीत- 3, हार- 0, अंक- 6
4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच- 4, जीत- 3, हार- 1, अंक- 6
5- लखनऊ सुपर जायंट्स, मैच- 5, जीत- 3, हार- 2, अंक- 6
6- दिल्ली कैपिटल्स, मैच- 4, जीत- 2, हार- 2, अंक- 4
7- पंजाब किंग्स, मैच- 4, जीत- 4, हार- 2, अंक- 4
8- सनराइजर्स हैदराबाद, मैच- 3, जीत- 1, हार- 2, अंक- 2
9- मुंबई इंडियंस, मैच- 4, जीत- 0, हार- 4, अंक- 0
10- चेन्नई सुपर किंग्स, मैच- 4, जीत- 0, हार- 4, अंक- 0
1- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), मैच- 4, रन- 218
2- क्विंटन डी कॉक (लखनऊ सुपर जायंट्स), मैच- 5, रन- 188
3- शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस), मैच- 3, रन- 180
4- ईशान किशन (मुंबई इंडियंस), मैच- 4, रन- 175
5- शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स), मैच- 4, रन- 168
1- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स), मैच- 4, विकेट- 11
2- उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स), मैच- 5, विकेट- 10
3- कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स), मैच- 4, विकेट- 10
4- वानिंदु हसरंगा (रॉयल चैलेंजर्स बैंरलोर), मैच- 4, विकेट- 8
5- आवेश खान (लखनऊ सुपर जायंट्स), मैच- 5, विकेट- 8