Inkhabar logo
Google News
आईपीएल 2022:  हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत, कोलकाता को 7 विकेट से दी मात

आईपीएल 2022: हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत, कोलकाता को 7 विकेट से दी मात

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 25वें मुकाबले में शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता ने बनाए 175 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 25 रन के स्कोर पर टीम के दोनो ओपनर एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर पवेलियन की ओर जा चुके थे. अय्यर ने 6 रन और फिंच ने 7 रन बनाए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने केकेआर की पारी को संभाला. कप्तान अय्यर ने 25 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन बनाए. वहीं नितीश राणा ने 36 गेंदों में छक्के और 6 चौके मदद से 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवरों में आंद्रे रसल की 25 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी ने कोलकाता के स्कोर को 175 रन तक पहुंचाया।

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोरकार्ड –

वेंकटेश अय्यर – 6 रन
एरोन फिंच – 7 रन
श्रेयस अय्यर – 28 रन
सुनील नरेन – 6 रन
नितीश राणा – 54 रन
जैक्सन – 7 रन
आंद्रे रसल – 49 रन
पैट कमिंस – 3 रन
हाकिम खान – 5 रन

हैदराबाद ने आसानी से जीता मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हो. कप्तान विलियमसन भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 17 रन बनाकर रसल को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम की शानदार पारी ने हैदराबाद को आसान जीत दिलाई. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 71 रन बनाए. वहीं एडेन ने 36 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 68 रन बनाए. जिसकी मदद से हैदराबाद ने 17.5 ओवर में ही 176 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड –

अभिषेक शर्मा – 3 रन
केन विलियमसन – 17 रन
राहुल त्रिपाठी – 71 रन
एडेन मार्करम – 68 रन
निकोलस पूरन – 5 रन

बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ये लगातार तीसरी जीत है. इस सीजन के शुरूआती दो मैच हारने के बाद टीम ने शानदार वापसी की है. इस जीत के बाद हैदराबाद अब अंकतालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Tags

Hyderabad vs Kolkataindian premier leagueipl 2022ipl 2022 live scoreIPL Live ScoreIPL ScoreKKR captainKKR Captain Shreyas Iyerlive cricket scoreLive IPL scoreLive ScoreRahul TripathiShreyas Iyer on Rahul Tripathisrh vs kkrSRH vs KKR IPL MatchSRH vs KKR LiveSRH vs KKR live scoreSunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Ridersसनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस
विज्ञापन