आईपीएल 2022: मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 24वें मुकाबलें में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की […]
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 24वें मुकाबलें में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम जहां एक ओर फिर से अपनी जीत की लय हासिल करना चाहेगी. वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स दो अंक हासिल कर अंकतालिका में अपना पहला स्थान बरकरार रखना चाहेगी।
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करे तो. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक चार मैच खेले है. जिसमें उसे 3 में जीत मिली है और वो 6 अंको के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है. वहीं इस बार आईपीएल का अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने शुरूआती तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की. लेकिन पिछले मैच में उसे हार मिली है।
आज के मुकाबलें में पिच की बात करे तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इसीलिए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबलें में मौसम के मिजाज की बात करे तो यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. बता दे कि मैच मे बारिश से खलल पड़ने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है।
गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, लॉकी फर्ग्यूसन।
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, रॉसी वान डर डुसें, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, आर अश्विन।