GT Vs SRH IPL: गुजरात ने आखिरी दो ओवर में फिर जीत ली हारी हुई बाजी, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम

नई दिल्ली: आईपीएल में कल 40वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने एक और रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। 196 रनो के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात के राहुल और राशिद की तूफानी पारी के दम पर इस मैच को टीम ने जीत लिया। […]

Advertisement
GT Vs SRH IPL: गुजरात ने आखिरी दो ओवर में फिर जीत ली हारी हुई बाजी, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम

Girish Chandra

  • April 28, 2022 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: आईपीएल में कल 40वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने एक और रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। 196 रनो के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात के राहुल और राशिद की तूफानी पारी के दम पर इस मैच को टीम ने जीत लिया। यह गुजरात की सातवीं जीत है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में गुजरात को196 रनों का लक्ष्य दिया था। कल मैच में जीत के बाद गुजरात टाइटंस पांइट्स टेबल में टॉप पर आ गई है.

राहुल-राशिद ने दिलाई जीत

196 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच खतरनाक होती साझेदारी को उमरान मलिक ने तोड़ा। उन्होंने गिल को 22 रन पर आउट किया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पिच पर आए लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 2 विकेट गिरने के बाद साहा ने एक छोर को संभाले रखा. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी बनाया। चौथे विकेट के लिए साहा और मिलर ने 37 रन की साझेदारी की। एक बार फिर इस खतरनाक होती साझेदारी को इमरान मलिक ने तोड़ा उन्होंने साहा को 68 रन पर क्लीन बोल्ड किया। तीन विकेट गिरने के बाद राहुल तेवतिया और मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया है, लेकिन मिलर भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हैदराबाद के लिए उमरान मलिक रहे सफलतम गेंदबाज

इसके बाद अभिनव भी उमरान मलिक की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. फिर राशिद और राहुल ने मिलकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. राहुल ने मात्र 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जबकि राशिद ने 11 गेंदों में 21 रन की तूफानी पारी है। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत गुजरात को इस सीजन में एक और रोमांचक जीत मिल गई। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने इस मैच में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement