Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: गुजरात ने केकेआर के सामने 156 रनों का रखा लक्ष्य, KKR की शुरुआत हुई खराब

IPL 2022: गुजरात ने केकेआर के सामने 156 रनों का रखा लक्ष्य, KKR की शुरुआत हुई खराब

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है. एक तरफ जहां गुजरात की टीम इस साल की सबसे सफल टीम बनकर उभरी है, वहीं केकेआर ने अब तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है. इस मैच का टॉस हो चुका है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक […]

Advertisement
IPL 2022: गुजरात ने केकेआर के सामने 156 रनों का रखा लक्ष्य, KKR की शुरुआत हुई खराब
  • April 23, 2022 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है. एक तरफ जहां गुजरात की टीम इस साल की सबसे सफल टीम बनकर उभरी है, वहीं केकेआर ने अब तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है. इस मैच का टॉस हो चुका है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए.

पांड्या ने खेली कप्तानी पारी

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली. चोट से वापसी कर रहे पांड्या ने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. उन्होंने 136.73 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 2 छक्के लगाए. टिम साउदी ने हार्दिक पांड्या को आउट किया. वहीं रसल ने 1 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

ऐसी है केकेआर की स्थिति

अभी केकआर की स्थिति भी खराब चल रही है. 4.2 ओवर तक केकेआर के 16 रनों पर 3 आउट हो चुके हैं. शमी ने 2 विकेट और लोकी फरग्युसन ने 1 विकेट हासिल किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

केकेआर: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (सी), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement