IPL 2022: चहल ने जीती पर्पल कैप हसरंगा को छोड़ा पीछे, इमरान ताहिर तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई। आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार शाम 8 बजे गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात ने इस सीजन की ट्राफी को अपने नाम कर लिया. इस आईपीएल सीजन में राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हार्दिक को आउट करते ही पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर लिया. चहल ने आरसीबी के खिलाड़ी हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है. उनसे पहले हसरंगा के पास पर्पल कैप थी.

इस मुकाबले से पहले तक चहल ने 16 मुकाबलों में 26 विकेट हासिल किये थे. वहीं, आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने भी 16 मैचों में 26 विकेट ही लिए थे, लेकिन अच्छी औसत होने के कारण हसरंगा से आगे चल रहे थे. बता दें कि फाइनल मुकाबले में चहल ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट कर के इस सीजन में अपने 27 विकेट चटकाने में कामयाब हो गए. जिसके बाद वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. चहल ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया.

चहल ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

चहल ने अपने नाम इस सीजन में एक और बड़ा रिकॉर्ड किया है. वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए है. चहल ने इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इमरान ताहिर ने आईपीएल 2019 में 26 विकेट लिए थे. वहीं, चहल ने इस सीजन में 27 विकेट हासिल किए है.

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

विकेट गेंदबाज़ सीजन

27 युजवेंद्र चहल 2022
26 इमरान ताहिर 2019
26 वानिंदु हसरंगा 2022
24 सुनील नरेन 2012
24 हरभजन सिंह 2013

गुजरात ने जीता आईपीएल 15

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब को अपना नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी चटकाए.

वहीं, इससे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या 3 विकेट लेकर 17 रन दिए थे और साई किशोर ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए इस घातक गेंदबाजी की कारण से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के नौ विकेट गिराकर 130 रनों पर ढ़ेर कर दिया, जवाह में गुजरात ने आसानी से 131 रनों के टारगेट को चेज कर लिया. राजस्थान की ओर से जोस बटलर 39 रन और यशस्वी जायसवाल 22 रन की पारी खेली.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

gt vs rr finalgt vs rr ipl 2022 finaliplipl 2022ipl 2022 all awardsipl 2022 award ceremonyipl 2022 awardsipl 2022 finalipl 2022 final gt vs rripl 2022 final matchipl 2022 final match gt vs rripl 2022 final rr vs gtIPL 2022 Liveipl 2022 newsipl 2022 prize moneyipl 2022 winneripl award ceremony 2022ipl awards 2022ipl finalipl final 2022ipl final 2022 highlightsIPL Points Table 2022play off ipl 2022playoff ipl 2022
विज्ञापन