आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार, चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट से दी मात

आईपीएल 2022: मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 33वें मुकाबले में गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके […]

Advertisement
आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार, चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट से दी मात

Vaibhav Mishra

  • April 22, 2022 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आईपीएल 2022:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 33वें मुकाबले में गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मुंबई ने बनाए 155 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले मुकेश चौधरी की गेंद पर सेंटनर के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन भी 0 के स्कोर पर मुकेश चौधरी को अपना विकेट थमा बैठे. डेवाल्ड ब्रेविस 4 रन और सूर्यकुमार यादव के 32 रन बनाकर आउट होने के बाद मुंबई के 47 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाज पवेलियन की ओर जा चुके थे. तिलक वर्मा और रितिक शोकीन की उपोयागी पारी ने मुंबई के स्कोर को 155 रन तक पहुंचाने में मदद की. तिलक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 51 रन बनाए. वहीं रितिक ने 25 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड-

रोहित शर्मा- 0 रन
ईशान किशन- 0 रन
डेवाल्ड ब्रेविस- 4 रन
सूर्यकुमार यादव- 32 रन
तिलक वर्मा- 51 रन
ऋतिक शौकीन- 25 रन
किरोन पोलार्ड- 14 रन
डेनियल सैम्स- 5 रन
जयदेव उनादकट- 19 रन

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी-

मुकेश चौधरी, ओवर- 3, रन- 19, विकेट- 3
मिचेल सैंटनर, ओवर- 3, रन- 16, विकेट- 1
एम थीकसाना, ओवर- 4, रन- 35, विकेट- 1
रविंद्र जडेजा, ओवर-4, रन- 30, विकेट- 0
प्रेटोरियस, ओवर- 2, रन- 17, विकेट- 0
डीजे ब्रेवो, ओवर-4, रन- 36, विकेट- 2

धोनी ने दिलाई चेन्नई को जीत

मुंबई इंडियंस के द्वारा मिले 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ बिना कोई कन बनाए डेनियल सैम्स की गेद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद रॉबिन उथप्पा और मिचेल सैंटनर ने चेन्नई की पारी को संभाला. लेकिन वो भी जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे. उथप्पा ने 25 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रन बनाए. सैंटनर ने 9 गेंदों में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए. अंबाती रायडू और शिवम दूबे ने चेन्नई की पारी को 100 रन के पार पहुंचाने में मदद की. रायडू ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 40 रन बनाए. आखिरी ओवरों में एमएस धोनी की शानदार पारी ने चेन्नई को जीत दिलाई. धोनी ने 13 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 28 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोरकार्ड-

रितुराज गायकवाड़- 0 रन
रोबिन उथप्पा- 30 रन
मिचेल सेंटनर- 11 रन
अंबाती रायडू- 40 रन
शिवम दूबे- 13 रन
रविंद्र जडेजा- 3 रन
एमएस धोनी- 28 रन
ड्वेन प्रेटोरियस- 22 रन
ड्वेन ब्रावो- 1 रन

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी-

डेनियल सैम्स, ओवर- 4, रन- 30, विकेट- 4
जसप्रीत बुमराह, ओवर- 4, रन- 29, विकेट- 0
रिले मेरेडिथ, ओवर- 4, रन- 25, विकेट- 1
जयदेव उनादकट, ओवर- 4, रन- 48, विकेट- 2
ऋतिक शौकीन, ओवर- 4, रन- 23, विकेट- 0

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement