Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2021 final match : आईपीएल ट्रॉफी पर किसका होगा कब्ज़ा, चेन्नई V/S कोलकत्ता, किस टीम को मिलेगा जीत का खिताब

IPL 2021 final match : आईपीएल ट्रॉफी पर किसका होगा कब्ज़ा, चेन्नई V/S कोलकत्ता, किस टीम को मिलेगा जीत का खिताब

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने अंतिम पड़ाव में है. आज कोलकत्ता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमनत्रित किया है. आईपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इससे पहले हुए मैच में कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने दिल्ली के विरुद्ध […]

Advertisement
IPL 2021 final match
  • October 15, 2021 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने अंतिम पड़ाव में है. आज कोलकत्ता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमनत्रित किया है. आईपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इससे पहले हुए मैच में कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने दिल्ली के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. राहुल त्रिपाठी ने अंतिम ओवर में छक्के की मदद से टीम को जीत अर्जित करवाई. बता दें यह तीसरी बार हैं जब कोलकत्ता नाईट राइडर्स फाइनल मुकाबले में पहुंची है.

कोलकाता ने जीता टॉस

दुबई में आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. मैच दुबई स्टेडियम में चल रहा है. दोनो ही टीम आज अपना 100 फीसदी टीम एफर्ट और जान मैच में लगाएंगी और ट्रॉफी को अपने नाम करने की कोशिश करेगी. इससे पहले चेन्नई 2018 में और कोलकत्ता 2014 में आईपीएल ट्रॉफी का ख़िताब जीती थी. बता दें बार की विजेता रही मुंबई इंडियंस इस बार क्वाटर फाइनल से ही बहार हो चुकी थी. खेल प्रेमियों की निगाहें आज के मैच पर तिकी हुई हैं, चेन्नई और कोलकाता के लिए उनके फैंस खूब चीयर कर रहे हैं, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की किस टीम के हाथ आईपीएल सीज़न 14 का ख़िताब लगता है.

यह भी पढ़ें :

Gadar 2 Poster Release : एक बार फिर गदर मचाने आ रहे सनी देओल और अमीषा पटेल, पोस्टर हुआ रिलीज़

IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match : People Buying 1 lakh Rupee Ticket धोनी के लिए 1 लाख की टिकट ले रहे दर्शक

 

Tags

Advertisement