नई दिल्ली. कौन किस पर पड़ेगा भारी, कौन किसको देगा मात और किन मारेगा सबसे ज्यादा चौके-छक्के व किस मैच में बनेगा सबसे ज्यादा रन. क्योंकि आईपीएल के 13वीं सीजन 2020 का शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए कई बदलाव भी किये हैं. जारी शेड्यूल की मानें तो इस बार वीकेंड यानी कि रविवार को सिर्फ 2 मैच खेलें जाएंगी, वहीं शनिवार को सिर्फ 1 मैच खेला जाएगा. हालांकि वीकेंड में 3 मैच क्यों कराये जाएंगे इसको लेकर बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने कोई कारण नहीं बताया है.
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी किये गये शेड्यूल की मानें तो आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से हो जाएगा. पहला मैच पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियन और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ वानखेड़े में खेला जाएगा. वही लीग चरण मुकाबले की बात करें तो, लीक चरण के सभी मुकाबले 17 मई तक खत्म हो जाएंगे. वही फाइनल मैच 24 मई 2020 को खेला जाएगा.
इस बार यानी कि आईपीएल 2020 के लीग चरण मैच 50 दिनों तक चलेंगा. 24 मई को पता चल जाएगा कि आईपीएल का फाइनल कौन जितेगा. आपको बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता है. मुंबई इंडियंस अब तक 4 बार खिताब अपने नाम किया है. वही दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 3 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम भी है.
आईपीएल लीग चरण मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा. जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहले मैच 4 बजे से प्रसारित किया जाएगा, जबकि दूसरा मैच अपने यथावत समय पर रहेगा. अधिकतर टीमों ने अपनी टीम का शेड्यूल ट्विटर हैंडल पर जारी किया है.
आईपीएल 2020 के नियमों कई बदला भी किये गये हैं. पहला बदलाव यह कि इस बार कोई भी टीम किसी भी खिलाड़ी के मैच के दौरान चोटिल होने पर सब्टीट्यूट खिलाड़ी को मैच में उतार सकेगी. आपको बता दें कन्कशन रूल को लागू करने के लिए टीमों ने बीसीसीआई को पत्र भी लिखा था.
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…
यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक…
बैंकों में राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अवकाश होने पर ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाएं मिलती हैं. बैंक…
सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा…
View Comments
Wilder made the third defence of his title in January 2016 down Artur Szpilka at the Barclays Center in New York, a brawl in which Fury was in attendance. At the ensue less of the fight after Wilder had sedated Szpilka in devastating fashion, in an attempt to fabricate a prWilder vs Fury Live Online oud scuffle Fury jumped into the field and there was a point of view-to-outlook distress surrounded by the two men, this period in belly of the onlooking crowd and a alive television audience.