IPL 2020: यूएई में होगा आईपीएल 2020, BCCI ने सरकार से मांगी इजाजत

IPL 2020: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है. बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने यूएई में आईपीएल 2020 को आयोजित कराने की पूरी तैयारी कर ली हैं. बीसीएसई ने केंद्र सरकार से इस संबंध में इजाजत मांगी है.

Advertisement
IPL 2020: यूएई में होगा आईपीएल 2020, BCCI ने सरकार से मांगी इजाजत

Aanchal Pandey

  • July 21, 2020 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

IPL 2020: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगन के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन करने की रणनीति पर तेजी से काम शुरू कर दिया है. बीसीसीआई की योजना है कि देश में कोविड- 19 की स्थिति को देखते हुए इस लीग का आयोजन इस साल यूएई में किया जाए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की परमिशन मांगी है.

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया, कोरोनावायरस के चलते स्थगित हुआ IPL 2020 अब यूएई में आयोजित होगा. हमने सरकार से इसकी मंजूरी मांगी है. हफ्ते-10 दिन में हम इस संबंध में गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुलाने वाले हैं. इस मीटिंग में आगे की प्लानिंग पर चर्चा करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई इस लीग को पूरी तरह आयोजित करने के प्लान पर आगे बढ़ रहा है.

कोविड- 19 महामारी के चलते आईसीसी ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया. ऐसे में बीसीसीआई दर्शकों के बिना ही जैव-सुरक्षित माहौल में सितंबर से शुरू होकर नवंबर के पहले सप्ताह तक आईपीएल का आयोजन करने के लिए तैयार है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में टूर्नमेंट के शेड्यूल पर भी चर्चा होगी. अभी तक खबरें हैं कि लीग की सभी फ्रैंचाइजियां और बीसीसीआई इस लीग के सभी 60 मैच कराने को तैयार हैं.

बीसीसीआई ने सभी फैंचाइजियों को पहले ही इशारा कर दिया था कि आईसीसी वर्ल्ड कप स्थगित होने जा रहा है इसलिए वह आईपीएल को यूएई में कराने के लिए राजी है और फ्रैंचाइजियां इसी पर काम करना शुरू कर दें. फ्रैंचाइजियों ने पिछले सप्ताह से ही वहां लॉजिस्टिक और होटल ढूंढने शुरू कर दिए थे और बाकी योजनाओं पर भी काम चालू कर दिया था.

Kapil Dev On Team India: कपिल देव को विराट कोहली पर यकीन, बोले- ICC ट्रॉफी जरूर जीतेगी भारतीय टीम

Raj Kumar Sharma Exclusive: विराट कोहली के कोच बोले- इस वेस्टइंडीज टीम में इंग्लैंड से सीरीज जीतने का है माद्दा

Tags

Advertisement