IPL 2020 Auction Online Live Streaming: कोलकाता आईपीएल 2020 क्रिकेटरों की नीलामी आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2020 Auction Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL2020) 13वें सत्र के लिए आज कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आईपीएल 2020 की ऑक्शन में 332 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें सभी 8 फ्रेंचाइजी कुल मिलाकर 73 खिलाड़ियों का खरीददारी करेंगी. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार है जब कोलकाता में आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया है.

Advertisement
IPL 2020 Auction Online Live Streaming: कोलकाता आईपीएल 2020 क्रिकेटरों की नीलामी आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

  • December 19, 2019 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलकाता. IPL 2020 Auction Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए आज कोलकाता में क्रिकेटर्स की बोली लगाई जाएगी. इस बोली में देश और दुनिया के 338 क्रिकेटर्स शामिल हैं. इससे पहले इस लिस्ट में 332  खिलाड़ी शामिल थे लेकिन आखिरी समय में इस लिस्ट में 6 खिलाडियों और जोड़ा गया तो इस तरह आईपीएल 2020 में अब 338 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी. आईपीएल नीलामी का पहली बार कोलकाता में आयोजन किया गया है. इससे पहले इंडियन प्रीमियल लीग में खेलने वाले क्रिकेटर्स की नीलामी मुंबई में की जाती थी. आईपीएल 2020 में शामिल होने के इस बार 971 क्रिकेटर्स ने पंजीकरण कराया. इन 971 खिलाड़ियों में से 332 क्रिकेटर्स शॉर्ट लिस्ट किया गया था. साल 2020 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे अधिक 42.70 करोड़ रुपये हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल नीलामी का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

जिन 332 क्रिकेटर्स को आईपीएल 2020 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें से 73 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. कोलकाता में वाली इस नीलामी में इस बार सबसे अधिक पैसा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर और इंग्लैंड के जेसन रॉय आकर्षण का केंद्र रहेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि नीलामी के वक्त इन खिलाड़ियों पर कितनी बोली लगाई जाएगी. स्मरण रहे कि साल 2019 आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन बीते एक साल में मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते उन्हें हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1207550897737228288

https://youtu.be/_YAThNANL1w

IPL 2020 Auction Online Live Streaming: कहां होगा आईपीएल 2020 के लिए क्रिकेटर्स की नीलामी का आयोजन?

इंडियन प्रीमियर 2020 के लिए बार खिलाड़ियों का ऑक्शन कोलकाता में होगा. ये पहली बार है जब कोलकाता में 2020 में खेलने वाले क्रिकेटर्स की बोली लगाई जाएगी.

IPL 2020 Auction Online Live Streaming: कब होगा आईपीएल 2020 में खेलने वाले क्रिकेटर्स का ऑक्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए साल 2020 में खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा. इस नीलामी का आयोजन भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. नीलामी में शामिल होने वाले देश और दुनिया के क्रिकटर्स की निगाहें इस ऑक्शन पर होंगी.

IPL 2020 Auction Online Live Streaming: किस चैनल पर देखा जा सकता है आईपीएल 2020 खिलाड़ियों की नीलामी का लाइव प्रसारण?

आईपीएल 2020 में खेलने वाले क्रिकेटर्स की कोलकाता में आयोजित होने वाली नीलामी का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस प्रसारण को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.

Also Read:

IPL Auction 2020: आईपीएल 13वें संस्करण के लिए आज कोलकाता में 332 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, नीलामी में इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा

India vs West Indies: विशाखापट्टनम में भारत की बड़ी जीत, कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, वनडे में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

CAA Protest: अपने देश में बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता – नागरिकता संशोधन कानून पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान

https://youtu.be/fYLfMSXRU2c

Tags

Advertisement