बेंगलुरु. आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम अब तक छह मैच खेल चुकी है और उसे इन सभी मैचों में मुंह की खानी पड़ी है. आईपीएल शुरू होने से पहले शायद विराट कोहली ने सोचा नहीं होगा की उनकी टीम की ये दुर्गित हो जाएगी. आरसीबी की टीम को अगर दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो किसी भी मुकाबले में अपनी विरोधी टीम के आगे टिक नहीं पाई है.
ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज कर कम से कम टूर्नामेंट में बनी रहेगी. वहीं जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ तो आरसीबी की टीम इस करो या मरो वाले मैच में फिसड्डी साबित हुई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल सीजन 2019 में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसा प्रदर्शन वह पिछले वर्षों से करते रहे हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने ये करिश्मा 2016 में किया था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की असफलता के लिए विराट कोहली सहित उनकी कप्तानी को दोषी ठहराया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा कि विराट कोहली ने सही समय पर टीम सिलेक्शन और ऑनफील्ड सही निर्णय नहीं ले पाए. इसके अलावा सही मौकों पर विराट बल्ले से भी फेल रहे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार जाने के बाद विराट कोहली और उनकी टीम की उम्मीदें आईपीएल 2019 में समाप्त हो गई हैं. क्योंकि विराट कोहली की टीम लगातार 6 मैच हार चुकी है और यहीं से उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हार जाने के बाद वापसी करने का रिकॉर्ड मुबंई इंडियन्स के नाम है. मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में लगातार 5 मैच हारने के बाद वापसी की थी. वहीं विराट की टीम 6 मैच हार चुकी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी आठ मैच खेलना बाकी है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि लगातर 6 मैच हार चुकी आरसीबी बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल कर वापसी करेगी. आईपीएल इतिहास में लगातार 6 मैच हारने वाली आरसीबी पहली टीम है.
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…