Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019: आईपीएल 2019 में लगातार 6 हार के बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें खत्म

IPL 2019: आईपीएल 2019 में लगातार 6 हार के बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें खत्म

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में आरसीबी की टीम को फिर हार नसीब हुई. इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम करीब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हालांकि उसे अभी 8 मैच खेलना बाकी है. आरसीबी को रेस बने बने रहने के लिए ये सभी मुकाबले जीतने होंगे. लगातार छह मैच हारने के बाद लगातार आठ मैच जीतना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर होती है.

Advertisement
IPL 2019 Virat Kohli
  • April 7, 2019 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम अब तक छह मैच खेल चुकी है और उसे इन सभी मैचों में मुंह की खानी पड़ी है. आईपीएल शुरू होने से पहले शायद विराट कोहली ने सोचा नहीं होगा की उनकी टीम की ये दुर्गित हो जाएगी. आरसीबी की टीम को अगर दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो किसी भी मुकाबले में अपनी विरोधी टीम के आगे टिक नहीं पाई है.

ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज कर कम से कम टूर्नामेंट में बनी रहेगी. वहीं जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ तो आरसीबी की टीम इस करो या मरो वाले मैच में फिसड्डी साबित हुई.

https://youtu.be/7iNIjqvVuHY

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल सीजन 2019 में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसा प्रदर्शन वह पिछले वर्षों से करते रहे हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने ये करिश्मा 2016 में किया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की असफलता के लिए विराट कोहली सहित उनकी कप्तानी को दोषी ठहराया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा कि विराट कोहली ने सही समय पर टीम सिलेक्शन और ऑनफील्ड सही निर्णय नहीं ले पाए. इसके अलावा सही मौकों पर विराट बल्ले से भी फेल रहे.

https://youtu.be/LMz1ROd7P7g

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार जाने के बाद विराट कोहली और उनकी टीम की उम्मीदें आईपीएल 2019 में समाप्त हो गई हैं. क्योंकि विराट कोहली की टीम लगातार 6 मैच हार चुकी है और यहीं से उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा.

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हार जाने के बाद वापसी करने का रिकॉर्ड मुबंई इंडियन्स के नाम है. मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में लगातार 5 मैच हारने के बाद वापसी की थी. वहीं विराट की टीम 6 मैच हार चुकी है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी आठ मैच खेलना बाकी है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि लगातर 6 मैच हार चुकी आरसीबी बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल कर वापसी करेगी. आईपीएल इतिहास में लगातार 6 मैच हारने वाली आरसीबी पहली टीम है. 

IPL 2019: क्या इतनी करारी हार के बाद विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए?

IPL 2019: हजारों की भीड़ में वृद्ध महिला के हाथ का पोस्टर देख खुद मिलने पहुंचे महेद्र सिंह धोनी, गले लगाकर टी-शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ, देखें वीडियो

Tags

Advertisement