IPL 2019: जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली ने दी चेतावनी, बोले- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा, देखिए वीडियो

IPL 2019: आईपीएल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीते सप्ताह जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को चेतावनी देता कहा था कि अभी दुनिया के बेस्ट बैट्समैच को आउट करना बाकी है. इसके बाद विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को जवाब दिया है. जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हैं वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान हैं. आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
IPL 2019: जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली ने दी चेतावनी, बोले- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा, देखिए वीडियो

Aanchal Pandey

  • February 28, 2019 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया के बॉलर जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के बीच वाकयुद्ध चल रहा है. पिछले सप्ताह स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को चेतावनी देते दिखे. वहीं अब विराट कोहली ने मुंबई इंडियन्स के पेसर जसप्रीत बुमराह को एक विज्ञापन के जरिए जवाब दिया है. आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है.

दरअसल वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं कि चीकू भइया, अपने कैप्टन को स्लेज करेगा. इसके बाद विराट कोहली मुस्कराते हुए प्लेट से सलाड खाते हैं. इसके बाद फिर विराट कोहली कहते हैं चल आखिर सीख ही गया तू. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली एक गाजर को प्लेट में रखते हुए कहते हैं बस चीकू भइया से कोई उधारी एक्सपेक्ट मत करना.

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो में कहा था कि मुझे विराट कोहली को आउट करना है. बुमराह ने कहा, वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर नहीं यार. अभी तो वर्ल्ड के सबसे बेस्ट बॉलर के डंडे उड़ाना बाकी है. आ रहा हूं चीकू भइया और इस बार आप मेरी टीम में भी नहीं रहेंगे. ये बातें जसप्रीत बुमराह ने एक विज्ञापन के दौरान विराट के बारे में कही थीं.

जसप्रीत बुमराह ने जब साल 2013 में आईपीएल खेलना शुरू किया तो सबसे पहले उन्होंने विराट कोहली को आउट किया था. जसप्रीत बुमराह को भारत की तरफ से सीमित ओवर्स में खेलने का मौका जल्दी मिल गया था लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम में पहली बार टेस्ट मैच के लिए सिलेक्ट किया गया. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले विकेट के तौर पर एबी डिवीलियर्स को आउट किया. डिवीलियर्स विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स की टीम से खेलते हैं. आईपीएल 2019 में आरसीबी और सीएसके के बीच पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा.

West Indies vs England 4th ODI: वर्ल्ड कप से पहले क्रिस गेल का तूफान, चौथे वनडे में उधेड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया, ठोके 162 रन

India vs Australia: आकाश चोपड़ा बोले- गेंदबाजी के विराट कोहली हैं जसप्रीत बुमराह

Tags

Advertisement