Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019: आईपीएल में 200 छक्के लगा सकते हैं विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा

IPL 2019: आईपीएल में 200 छक्के लगा सकते हैं विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है. आईपीएल का पहला मैच सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2019 में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना नया कीर्तिमान रच सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने के बेहद करीब हैं.

Advertisement
Indian Premier League 2019 Session
  • March 16, 2019 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 सत्र की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल 2019 में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और सुरेश रैना खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. इन चारों बल्लेबाजों के पास इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के सत्र में 200 छ्क्के पूरा करने का सुनहरा अवसर है. साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अभी तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने 200 छक्के नहीं लगा पाए हैं. 2019 में आईपीएल का बारहवां सत्र खेला जाएगा.

भारत की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. एमएस धोनी ने 175 मैचों की 158 पारियों में 186 छक्के लगाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डिवीलियर्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के नाम 186-186 छक्के दर्ज हैं.

https://youtu.be/QzbLsgBkyWQ

इंडियन प्रीमियर लीग में भारत की ओर से सबसे छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. रैना ने 176 मैचों की 172 पारियों में 185 छक्के जड़े हैं. वहीं मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा 173 मैचों की 168 पारियों में 184 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने 163 मैचों की 155 पारियों में 178 छक्के लगाकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में जहां तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात है तो ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने 112 मैचों की 111 पारियों में 292 छ्क्के लगाए हैं. आईपीएल 2019 में क्रिस गेल की निगाहें 300 छक्के पूरे करने पर होंगी. क्रिस गेल मौजूदा समय में जिस तरह से फॉर्म में उनके लिए 300 पूरे करना बड़ी बात नहीं है.
IPL Most Wicket Records: कौन कहता है उम्र खेल में रुकावट डालती है, देखें आईपीएल में लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा और पीयूष चावला के ये धांसू रिकॉर्ड

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को आईपीएल 2019 के लिए बनाया अपना एडवाइजर

https://www.youtube.com/watch?v=6WFZsyNhQps

Tags

Advertisement