IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सुरेश रैना को कभी नहीं मिली ऑरेंज कैप

IPL 2019: आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का ये बारहवां संस्करण है. आईपीएल में दुनिया भर के बल्लेबाज आपने बल्ले का जौहर दिखाते हैं. आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने के बावजूद सुरेश रैना को कभी ऑरेंज कैप अवार्ड नहीं मिली. वह आईपीएल के इतिहास में कभी एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं रहे.

Advertisement
IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सुरेश रैना को कभी नहीं मिली ऑरेंज कैप

Aanchal Pandey

  • March 17, 2019 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का बारहवां सत्र शुरू होने में महज 6 दिन बाकी हैं. आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कई बल्लेबाज रनों की बारिश करते नजर आएंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है. आईपीएल में जहां तक सबसे ज्यादा रन बनाने की बात है तो रिकॉर्ड भारत के सुरेश रैना के नाम दर्ज है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सुरेश रैना कभी ऑरेंज कप नहीं हासिल कर पाए. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सुरेश रैना ने 176 मैचों की 172 पारियों में 4985 रन बनाए हैं. जिनमें रैना का 1 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के प्रत्येक सत्र में किस खिलाड़ी को ऑऱेज कैप मिली.

शॉन मार्श (आईपीएल 2008)

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई. आईपीएल के पहले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शॉन मार्श का बल्ला खूब चला. साल 2008 में शॉन मार्श ने 11 मैचों की 11 पारियों में 616 रन बनाए. जिनमें उन्होंने 1 शतक सहित 5 अर्धशतक लगाए. आईपीएल 2008 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले शॉन मार्श पहले खिलाड़ी रहे.

https://youtu.be/soSwloTwbH0

मैथ्यू हेडन (आईपीएल 2009)

इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2009 सत्र में सबसे ज्यादा रन मैथ्यू हेडन ने बनाए. मैथ्यू हेडन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 572 रन बनाए जिनमें उनके 5 अर्धशतक शामिल थे. सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें ऑरेंज कैप दी गई.

सचिन तेंदुलकर (आईपीएल 2010)

पिछले दो वर्षों में आयोजित आईपीएल में लगातार विदेशी खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप हासिल की. लेकिन साल 2010 के आईपीएल में सचिन तेंदुलकर नए अवतार में दिखे. मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए सचिन ने 15 मैचों को 15 पारियों में 618 बनाए जिनमें उनके 5 अर्धशतक शामिल थे. सचिन तेंदुलकर आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

क्रिस गेल (आईपीएल 2011)

आईपीएल 2011 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कमाल कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से खेलते हुए इस कैरेबियन बल्लेबाज ने आईपीएल के 12 मैचों की 12 पारियों में 608 रन ठोके. इस दौरान क्रिस गेल ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े. आईपीएल के इस सत्र में उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप दी गई.

क्रिस गेल (आईपीएल 2012)

साल 2011 के आईपीएल की तरह 2012 के आईपीएल में भी क्रिस गेल का बल्ला हावी रहा. इंडियन प्रीमियर लीग सत्र 2012 में क्रिस गेल ने अच्छे बॉलर्स की बखिया उधेड़ी. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से खेलते हुए गेल ने 15 मैचों की 14 पारियों में 733 बन बनाए जिनमें उन्होंने 1 शतक सहित 7 अर्धशतक लगाए. आईपीएल में लगातार दो बार ऑरेंज कैप हासिल करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.

https://www.youtube.com/watch?v=GJS-upOjUzk

माइक हसी (आईपीएल 2013)

साल 2013 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए माइक हसी ने कमाल की बैटिंग की. माइक हसी ने 17 मैचों की 17 पारियों में 6 अर्धशतक सहित सर्वाधिक 733 रन बनाए. इस शानदार बैटिंग के चलते उऩ्होंने ऑरेंज कैप हासिल की.

रॉबिन उथप्पा (आईपीएल 2014)

साल 2014 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने इस साल 16 मैचों की 16 पारियों में 660 रन बनाए जिनमें 5 अर्धशतक शामिल थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ऑरेंज कैप दी गई.

डेविड वार्नर (आईपीएल 2015)

डेविड वार्नर ने साल 2015 आईपीएल में शानदार बैटिंग की. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर खेलते हुए डेविड वार्नर ने 14 मैचों की 14 पारियों में 562 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े और उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप दी गई.

विराट कोहली (आईपीएल 2016)

आईपीएल के ओवर ऑल एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विराट कोहली के नाम दर्ज है. 2016 आईपीएल में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से खेलते हुए 16 मैचों की 16 पारियों में 973 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए.

डेविड वार्नर (आईपीएल 2017)

साल 2015 के बाद एक बार डेविड वार्नर का बल्ला आईपीएल में चला. साल 2016 में एक बार फिर सन राइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 641 रन बनाए जिनमें 4 अर्धशतक भी जड़े. इस तरह आईपीएल में दूसरी बार ऑरेंज कप हासिल की.

https://www.youtube.com/watch?v=1gzvOQjvt0s

केन विलियमसन (आईपीएल 2018)

साल 2018 के आईपीएल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला हावी रहा. केन विलियमसन ने सन राइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों की सभी पारियों में सबसे ज्यादा 735 रन बनाए. इस दौरान उऩ्होंने 8 अर्धशतक लगाए. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केन विलियमसन के नाम है.

Best Catch IPL History: ये हैं आईपीएल के अब तक के 10 शानदार कैच, देखें वीडियो

IPL 2019: आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दिखा ये धांसू अंदाज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement