हैदराबाद. इंडियन प्रीमियल लीग में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2019 का ये आठवां मैच होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को जबरदस्त चुनौती देती नजर आएंगी. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 1-1 मुकाबला खेल चुकी हैं. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में दोनों को आईपीएल 2019 में अपनी पहली जीत की तलाश होगी. दोनों ही टीमें में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले दम मैच का रुख पलट सकते हैं.
डेविड वार्नर
एक साल बैन के बाद मैदान पर लौटे डेविड वार्नर आईपीएल में उसी तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. 24 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि उनके आगे राजस्थान रॉयल्स के बॉलर्स की राह आसान नहीं होगी. डेविड वार्नर ने पहले मैच में 53 गेंदों पर धुआंधार 85 रनों की पारी खेली थी. वार्नर अपनी टीम को अकेले मैच जिताने की दमखम रखते हैं.
केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन आज वह मैदान पर उतर सकते हैं. केन विलियमसन का बल्ला आईपीएल में खूब चलता है. साल 2018 के आईपीएल में विलियमसन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. केन विलियमस की खासियत ये है कि वह क्रीज पर रुककर जबरदस्त प्रहार करते हैं.
मनीष पांडेय
मनीष पांडेय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अहम स्थान रखते हैं. मनीष की काबिलियत ये है कि वह तकनीकी तौर पर बेहद सक्षम बल्लेबाज हैं. मैच के दौरान अगर उनका बल्ला चला तो फिर अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी भरते नजर आएंगे. मनीष पांडेय आक्रामक क्रिकेट खेलने में भरोसा रखते हैं.
विजय शंकर
विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. विजय शंकर बेहतरीन बॉलिंग और पावरफुल हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 24 गेदों पर आतिशी 40 रनों की पारी खेली थी. विजय शंकर अगर आज मैच में चले तो राजस्थान रॉयल्स की राह आसान नहीं होगी.
जोस बटलर
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स की जीत जोस बटलर के इर्द-गिर्द घूमती है. सनराइजर्स के खिलाफ अगर बटलर का बैट चला तो राजस्थान को रॉयल्स जीत मिलना तय है. जोस बटलर ने आईपीएल 2019 में जबरदस्त शुरुआत की है. 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जबरदस्त प्रहार करते हुए 43 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली थी. सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलर्स को बटलर से सावधान रहना होगा.
बेन स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स के दूसरे खतरनाक खिलाड़ी बेन स्टोक्स है. बेन स्टोक्स सधी गेंदबाजी और आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वह ज्यादा सफल नहीं हुए थे. लेकिन वह पिछले मैच की कड़वी याद को भुलाकर सनराइजर्स के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताने की पूरी क्षमता रखते हैं.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…