हैदराबाद. देश में इन दिनों क्रिकेट की सबसे मशहूर लीग 2019 इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है. आईपीएल 2019 की शुरुआत हुए करीब एक सप्ताह बीतने को है. इस दरम्यान आईपीएल के 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 29 मार्च (शुक्रवार) को आईपीएल का आठवां मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम उपल हैदराबाद में होगा. इस मैच में दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमें साल 2019 आईपीएल में पहली जीत दर्द करने के लिए एक दूसरे को पटखनी देनी की पुरजोर कोशिश करेंगी. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महत्वपूर्ण मैच की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना पहला मैच 24 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी थी. सनराइजर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 181 रन बनाए थे. बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट पर 183 रन बनाकर इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच 25 मार्च को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से शिकस्त दी थी.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
राजस्थान रॉयल्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग.
ड्रीम इलेवन टीम: केन विलियमसन, राशिद खान (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान), मार्टिन गप्टिल, जॉनी बेयरिस्टॉ, भुवनेश्वर कुमार, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…