IPL 2019 SRH vs MI 19th Match Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानि शनिवार 6 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. मुकाबले से पहले जानिेए ये हो सकती है दोनों टीमों की ड्रीम इलेवन.
हैदराबाद. IPL 2019 SRH vs MI 19th Match Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में आज यानि शनिवार 6 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ही मुकाबलों में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. आईपीएल सीजन 12 में दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा.
इस मैच का फैन्स बड़ी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर मुंबई इंडिंयस के लिए हैदराबाद को मात देना आसान नहीं होगा. दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज और बेहतरनी गेंदबाज और ऑलराउंडर मौजूद हैं. जो अपने दम पर मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं. इस मैच में क्रिकेट फैन्स के पास घर बैठे पैसे कमाने का सुनहरा अवसर है. अगर आप क्रिकेट देखते और खेलते हैं साथ ही क्रिकेट के बारे में अच्छी समझ रखते हैं तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एक अच्छी ड्रीम इलेवन (Dream11) की टीम चुननी होगी. अगर आप एक अच्छी ड्रीम इलेवन चुनने में सफल रहते हैं तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आप हमारी चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी सहायता ले सकते हैं.
https://youtu.be/boHfs7nopHc
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
ड्रीम इलेवन (Dream 11): डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (उपकप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह.