हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का 48वां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिेकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. जो टीम इस मैच को जीतेगी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी.
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों टीमों ने आईपीएल 2019 में 11-11 मैच खेले हैं जिनमें 5-5 मैच जीते हैं और दोनों के ही 10-10 अंक हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइल प्रसारण कब, कहां और कैसे देक सकते हैं.
कहां खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मुकाबला?
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड है. ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर किंग्स को कड़ी टक्कर देगी.
कब खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 29 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम पिछला हार का बदला लेने उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट चैनल पर देख सकते हैं. अगर आप हिंदी में कमेंट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…