हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) में 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders) के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का अड़तीसवां (38th) मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. अंतिम चार में जगह बनाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को ये मैच जीतना जरूरी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बाद में वही मोमेंटम बरकरार न रख सकी. यही कारण है केकेआर की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2019 में अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 5 हारे हैं.
कुछ ऐसा ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का रहा है. सनराइजर्स की टीम ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 4 हारे हैं. हैदराबाद में होने वाले इस मुकाबले को लेकर कड़ी टक्कर मानी जा रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. ये सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स बीच ये मुकाबला 21 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 4 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स की टीम केकेआर को कड़ी टक्कर देगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइल स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरैन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…