IPL 2019 SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज बुधवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में जब कभी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स पर भारी पड़ी है. साल 2015 से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जीत नहीं पाई है.
हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में बुधवार (17 अपैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2019 का ये तैंतीसवां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में होगा. आईपीएल के बारहवें सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें 7 मैचों में उसे जीत मिली है. वहीं साल 2018 का उपविजेता रही चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. सनराइडर्ज की टीम ने आईपीएल में 7 मैच खले हैं जिनमें उसे महज 4 मैचों में जीत मिली है. आइए हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक खेले गए मैचों के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में जब कभी सनराइडर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हुआ तो उसमें चन्नई सुपर किंग्स की टीम ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन कर उसे पछाड़ा है.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 11 मैच खेले गए हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैच जीते हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 2 मैचों में जीत मिली है.
सनराइजर्स के होम ग्राउंड हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए. इनमें भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैचों में से 3 मैच जीते हैं.
https://youtu.be/5qSbk9bizwY
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेन्नई में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए. इन सभी मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को धूल चटाई है.
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरे मैदानों पर 5 मैच खेले गए जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 1 मैच जीतने में सफल रही.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम बार साल 2015 के आईपीएल में हराया था. उसके बाद से सनराइजर्स की टीम आज तक सीएसके की टीम को नहीं हरा पाई है.
आईपीएल 2019 की बात की जाए तो सनराइजर्स का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा जिसके लिए वह जाने जाते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इस सत्र में 7 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 4 हारे. अंकतालिका में सनराइजर्स की टीम छठे स्थान पर है.
https://youtu.be/OhTWxcyLE-Q
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 8 मैच खेल जिनमें 7 मैच जीतने में सफल रही. अंकतालिका चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 14 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है.