बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इस दौरान आईपीएल सीजन 2019 में अब तक दर्जन भर मैच खेले जा चुके हैं. साल 2019 में भी चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी तीनों मैच जीतने में सफल रही है. वहीं क्रिकेट के कई दिग्गजों से लैस विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
आरसीबी ने आईपीएल 2019 में अब तक तीन मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में विराट कोहली की टीम को मुंह की खानी पड़ी है. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निम्नस्तर के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी चर्चा होने लगी है कि विराट कोहली को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर अगर नजर डाली जाए तो विराट कोहली के अलावा एबी डिवीलियर्स, टिम साउदी, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, नाथन कुल्टर नाइल, मोइन अली जैसे विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं. इनमें से कुछ क्रिकेटर्स अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. बाकी ज्यादातर क्रिकेटर्स ने आईपीएल 2019 में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन विदेशी क्रिकेटर्स के अलावा युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, गुरुकीरत मान और उमेश यादव आरसीबी की टीम में मौजूद हैं.
इन धांसू खिलाड़ियों के टीम में रहते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के बारहवें सत्र में अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. विराट कोहली सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में खामोश रहा है. विराट कोहली ने तीन मैचों में महज 55 रन बनाए हैं.
लगातार तीन मैच हार जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है. अनिश्चितता भरे क्रिकेट के खेल में आने वाले मैचों में आरसीबी की टीम क्या अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी कहना मुश्किल होगा. इसके बावजूद अगर विराट कोहली को आलोचनाओं से बचना और अपने खेल में निखार लाना है तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
साल 2018 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को लगातार पांच मैचों में हार मिली थी. उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को दोबार आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर थे. गौतम गंभीर ने अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं गंभीर ने फीस भी नहीं ली थी. अब देखने वाली बात ये होगी कि आरसीबी के निराशजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली कप्तानी से इस्तीफा देंगे या नहीं.
कल रात 8 बजे ब्लिंकिट के माध्यम से बर्फ के टुकड़ों के कुल 6,834 पैकेट…
UAE Plane Accident : रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन रविवार (29 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे…
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…