IPL 2019 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले क्यों डरे हुए हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली

IPL 2019 RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 2 अप्रैल के राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों को आईपीएल 2019 में अपनी पहली जीता इंतजार है. आज के मैच मैं विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. विराट कोहली का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. अगर आरसीबी के मैच जीतना है तो आज विराट कोहली को शानदार परफॉर्मेंस करना होगा.

Advertisement
IPL 2019 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले क्यों डरे हुए हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली

Aanchal Pandey

  • April 2, 2019 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 सत्र का आज चौदहवां मैच खेला जाएगा. ये मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयुपर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों का प्रदर्शन आईपीएल 2019 में काफी निराशाजनक रहा है. आज का मैच आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए खास है. कप्तान के तौर पर विराट कोहली का ये सौवां मैच है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेंगे. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली सहमे हुए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली का डर जायज है. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगर विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो चौकाने वाले आंकड़े हैं. आईपीएल की सभी टीमों के खिलाफ रन बरसाने वाले विराट कोहली का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 पारियों में महज 319 रन बनाए हैं. विराट द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी टीम के खिलाफ बनाए गए ये सबसे कम रन हैं.

विराट कोहली के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम लकी नहीं रहा है. इस मैदान पर विराट ने 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 21.60 के औसत से 108 रन बनाए हैं. जयपुर के मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन रहा है.

https://youtu.be/LMz1ROd7P7g

आरसीबी कैप्टन विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स खिलाफ जयपुर में साल 2018 में मैच खेला था. इस मैच में भी विराट कोहली ने सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे. विराट ने ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 2008 में 3 रन, 2010 में 14 रन, 2011 में 39 रन, 2012 में 16 रन, 2013 में 32 रन और 2019 में 4 रन बनाए हैं.

दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 मैच खेले गए हैं जिनमें 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं जबकि आठ मैचों में आरसीबी की जीत मिली है.

साल 2010 की तरह विराट कोहली ने 2019 आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ शुरुआत की है. विराट कोहली ने साल 2019 के आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें वह 55 रन ही बना पाए हैं.

IPL 2019 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 100वें मैच में कप्तानी कर महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के क्लब में होंगे शामिल होंगे विराट कोहली

IPL 2019, RR vs RCB Preview: राजस्थान रायल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

Tags

Advertisement