IPL 2019 RR vs RCB 14th Match Playing XI Prediction: आईपीएल 2019 में 2 अप्रैल को दो ऐसे टीमों के बीच मुकाबला होगा जो लगातार तीन-तीन मैच हार चुकी हैं. ये दोनों टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर अपनी टीम को पहली जीत दिलाने का दबाव होगा.
जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा. आईपीएल 2019 में राजस्थान रायल्स और रॉल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. दोनों टीमें आज पहली जीत दर्ज करने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगी. इस मैच में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. ये दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीम को जिताने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेला इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयय्स को 14 रनों से हराया. 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ी.
इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 31 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई. जिसमें सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराया.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को सात विकेट से मात दी. 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच हुआ.
https://www.youtube.com/watch?v=LMz1ROd7P7g
मुंबई इंडियन्स ने इस मैच में आरसीबी को 6 रनों से हराया. 31 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला. इस मुकाबले में सनराइजर्स ने आरसीबी को 118 रनों भारी अंतर से परास्त किया.
राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.
https://youtu.be/do0sHXF1eos
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान) एबी डीविलियर्स, अक्षदीप नाथ, मोईन अली, युजवेंद्र चहल, नाथन कुल्टर नाइल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दुबे, गुरुकीरत सिंह, शिमरॉन हेटमेयर, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, हेनरिक क्लासेन, मिलिंद कुमार, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, प्रयास रे बर्मन, नवदीप सैनी, टिम साउदी, मार्कस स्टोइनिस, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान) एबी डीविलियर्स, मोईन अली, युजवेंद्र चहल, कोलिन ग्रैंडहोम, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शिमरॉन हेटमेयर, टिम साउदी, पार्थिव पटेल और शिवम दुबे.