IPL 2019 RR vs MI Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
नई दिल्ली. IPL 2019 RR vs MI Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. यह आईपीएल सीजन 12 का 36वां मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम चार बजे खेला जाएगा. इस मैच का क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस राजस्थान को उसके घर में मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की नजर अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. आइए मैच से पहले जानते हैं कि आप इसे कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
https://youtu.be/ilyWOLGo6zA
कहां खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच ये आईपीएल मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान राजस्थान का होम ग्राउंड है. दोनों ही टीमों में घातक खिलाड़ी मौजूद हैं. इस मैच के कांटे और कड़े होने की पूरी उम्मीद है.
कब खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच?
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच 20 अप्रैल (शनिवार) को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा. ये आईपीएल सीजन अभी तक शानदार गुजर रहा है. इस सीजन अब तक कांटे के कई मुकाबले देखने को मिले हैं.
किस चैनल पर देखा जा सकता है राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी में कमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
https://youtu.be/bt2tX-rCcLQ
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
https://youtu.be/qmArsdTb1v4
राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.