IPL 2019, RR vs KXIP Preview: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. आईपीएल में आज का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख किसी भी वक्त पलट सकते हैं और पूरे मैच के दौरान उन प्लेयर्स पर नजरें बने रहेंगी.
जयपुर. IPL 2019, RR vs KXIP Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajashtan Royals) की टीमों की भिड़ंत होगी. इस मुकाबले का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कह रहे हैं. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार राजस्थान की टीम पिंक जर्सी में नजर आएगी.
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मैच है. सवाई मान सिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से हर बार राजस्थान रॉयल्स की टीम की टीम जीतने में सफल रही है. अगर आकंडों को देखा जाए तो किंग्स इलेवन की टीम पर थोड़ा दवाब जरुर होगा. लेकिन हर सीजन और हर मैच अलग होता है. राजस्थान की टीम में स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम के खिलाड़ी थोड़े उत्साहित जरुर होंगे. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीत चुकी है. हालांकि उसके बाद से टीम को एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है.
स्मिथ बॉल टेम्परिंग की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेले थे. इस सीजन टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. स्मिथ के अलावा टीम की नजरें अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर पर होंगी. अगर ये खिलाड़ी चलते हैं तो टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. वहीं मीडिल ऑर्डर में टीम को संजू सैमसन और बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी से काफी उम्मीदे होंगी. वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, जयदेव जडकट से टीम को काफी उम्मीदे होंगी.
https://youtu.be/fY5L5Xwf20I
पिछले सीजन अपनी बैटिंग से धमाल मचाने वाले लोकेश राहुल से इस बार भी टीम को इसी तरह के प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी. साथ ही वेस्टइंडीज के विस्टफोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से भी टीम ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. वहीं मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह से भी टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. वहीं पंजाब को एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
https://youtu.be/Ymv9tICPXCc
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
https://youtu.be/vJksSRX3h-k
किंग्स इलेवन पंजाब संभावित XI: क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, आर अश्विन (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान.
राजस्थान रॉयल्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग.
https://youtu.be/iJiZ6no9WyY
राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव जडकट, धवल कुलकर्णी/वरुण एरॉन.