Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019: आईपीएल में डेथ ओवर्स में ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल सहित इन बल्लेबाजों ने उधेड़ी है बॉलर्स की बखिया

IPL 2019: आईपीएल में डेथ ओवर्स में ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल सहित इन बल्लेबाजों ने उधेड़ी है बॉलर्स की बखिया

IPL 2019: आईपीएल 2019 की शुरुआत से ही कुछ बल्लेबाजों ने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरु किया है. आईपीएल में अब तक छह खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में जमकर गेंदबाजों पर प्रहार किया है. ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल सहित कुल मिलाकर छह बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर्स के दौरान गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

Advertisement
Highest individual scores during Death overs
  • March 29, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत हुए करीब एक सप्ताह का समय बीत चुका है. आईपीएल 2019 में अब तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले गए हैं. आईपीएल के शुरू से ही कई बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. इस दौरान कई ऐसे मैच खेले गए जो बेहद रोमांचक रहे. कुछ मैच ऐसे रहे जिसमें अंतिम ओवर्स में जीत हार का फैसला हुआ. इसके बावजूद कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने जिन्होंने अंतिम ओवर्स में गेदबाजों की जमकर खबर ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक छह बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर्स में बॉलर्स पर जमकर कहर ढाया. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2019 में अब तक किन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईपीएल में एक अलग ही रूप देखने के मिलता है. आईपीएल में ऋषभ पंत अपने बल्ले से बड़े-बड़े बॉलर्स की बोलती बंद कर देते हैं. साल 2018 की तरह पंत का बल्ला आईपीएल 2019 में भी खूब चल रहा है. पंत डेथ ओवर्स के दौरान सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं. आईपीएल 2019 में अंतिम ओवर्स में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. ऋषभ पंत ने डेथ ओवर्स में 18 गेंदों पर सर्वाधिक 62 रन बनाए हैं.

https://youtu.be/ibSWM15Doic

आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्र रसेल डेथ ओवर्स में खतरनाक बैटिंग करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 2019 आईपीएल में आंद्रे रसेल दो बार डेथ ओवर्स में आतिशी बल्लेबाजी कर चुके हैं. केकेआर की तरफ से खेलते हुए पहले मैच में रसेल ने 15 गेंदों पर 46 रन बनाए. वहीं दूसरे मैच में रसेल ने 15 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली.

मंदीप सिंह

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मंदीप सिंह भी अंतिम ओवर्स में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. मंदीप सिंह डेथ ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. मंदीप सिंह डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 28 रन बना चुके हैं.

विजय शंकर

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर भी अंतिम ओवर्स में कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. विजय शंकर 2019 में अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से अंतिम ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वहीं ओवरऑल वह डेथ ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं. विजय शंकर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए हैं.

डेविड मिलर

किलर मिलर के नाम से मशहूर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर ज्यादातर आक्रामक बल्लेबाजी करने में विश्वास रखते हैं. डेविड मिलर को जब भी अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने अपने बल्ले से जौहर दिखाया. डेविड मिलर ने डेथ ओवर्स में 14 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं.

रॉबिन उथप्पा

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी अंतिम ओवर्स में गेदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कमी नहीं रखते हैं. रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2019 में डेथ ओवर्स के दौरान 13 गेदों पर 21 रन बनाए हैं.

IPL 2019, SRH vs RR Preview: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला, डेविड वार्नर, जोस बटलर समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

IPL 2019, SRH vs RR 8th Match Dream11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज, इस ड्रीम इलेवन से कमाएं लाखों रुपये

 

Tags

Advertisement