बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का 49वां मैच होगा. दोनों टीमें के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच को जीतकर अंतिम चार में अपनी बनाने की उम्मीदों को बनाए रखना चाहेगी. क्योंकि प्ले ऑफ में इस बार एक ऐसी टीम पहुंचेगी जिसके 14 अंक होगें. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2019 में कुछ खास नहीं बचा है. लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स को हराकर उसके समीकरण बिगाड़ना चाहेगी.
इसके साथ ही जब 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच हुआ तो उस मुकाबले में आरसीबी की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसलिए आरसीबी की टीम जब रॉजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछला हार का बदला लेने का होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. ये विराट कोहली की कप्तानी वाली आरीसीबी टीम का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच 30 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ अपना विजयी क्रम जारी रखने के इरादे से उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट चैनल पर देख सकते हैं. यदि आप इस मैच की हिंदी में कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
राजस्थान रॉयल्स की टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…