बेंगलुरु. देश में इन दिनों क्रिकेट की सबसे मशहूर लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग का बारहवां सत्र खेला जा रहा है. आईपीएल 2019 में 5 अप्रैल को सत्रहवां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2019 में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. इस सभी मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं आरसीबी के मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. केकेआर ने अब तक आईपीएल में 3 मैच खेले हैं जिनमें दो मैच जीते और एक मैच में हार मिली है.
कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2019 का सत्रहवां मैच बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये आरसीबी का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 5 अप्रैल (शुक्रवार) को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देखा जा सकता है. हिेंदी कमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरैन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…