बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 इन दिनों पूरे शबाब पर है. आईपीएल 2019 का बीसवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को आईपीएल में अभी पहली जीत का इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे सभी मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली डेयर कैपिटल्स की टीम ने पांच मैच खेले हैं जिनमें दो जीते और तीन मैच हारे हैं. आइए हम आपको बताते हैं दोनों टीमें के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. क्रिकेट के कई दिग्गजों से सजी आरसीबी की शक्तिशाली टीम को अब तक खेले गए सभी मैचों में पराजय झेलनी पड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली एंड कंपनी का मकसद पहली जीत दर्ज कर निराशा से उबरना होगा.
कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली के बीच मुकाबला बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये आरसीबी का होम ग्राउंड हैं. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 7 मार्च को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 4 बजे शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच का लाइव प्रसारण?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेंट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा. कोलिन इंग्राम. क्रिस मौरिस.
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…