बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) में 21 अप्रैल (रविवार) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ( Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बॉलर्स का कब्रिस्तान कहे जाने वाले बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ( M.Chinnaswamy Stadium) में होगा. ये आईेपीएल 2019 का उनतालीसवां (39th) मैच होगा. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 14 अंकों के साथ करीब-करीब प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के इस सत्र में कुछ खास नहीं कर पाई है.
रॉयले चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल के इस सत्र में 9 मैच खेले हैं जिनमें महज 2 मैच जीतने में सफल रही. बेंगलुरु के मैदान पर जब आरसीबी की टीम सीएसके के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछला हिसाब चुकता करने का होगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का पहला मैच इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था. इस मैच में आरसीबी की टीम महज 70 रनों पर ढेर हो गई थी. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच बैंगलोर स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जाएगा. ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड है. अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की टीम सीएसके के खिलाफ पुरानी हार का बदला चुकाने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 21 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
किस चैनल पर देखा जा सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल पर मैच देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…