खेल

IPL 2019 Purple Cap Winner: चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर इमरान ताहिर ने जीता आईपीएल 2019 पर्पल कैप अवार्ड, इन गेंदबाजों को भी मिल चुका है ये खिताब

हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का खिताबी मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक  फाइनल में  मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया.  मुंबई इंडियंस का ये चौथा आईपीएल  खिताब है. इससे पहले ये दोनों टीमें 3-3 बार आईपीएल का फाइनल जीत चुकी थीं. इस निर्णायक मुकाबले में चेन्नेई सुपर किंग्स के बॉलर इमरान ताहिर कसी गेदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कागिसो रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप पर कब्जा किया. कागिसो रबाड़ा ने 12 मैचों में कुल 25 विकेट झटके थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अवार्ड जीता.

इमरान ताहिर ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार पर्पल कैप का खिताब जीता है. ये अवार्ड आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है. इमरान इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 55 मैच खेल चुके हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इंडियर लीग में इमरान ताहिर के अलावा कितने बॉलर्स को पर्पल कैप का अवार्ड मिला है.

आईपीएल 2008- सोहैल तनवीर

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया. इस पहले आईपीएल में पाकिस्तान के बॉलर सोहैल तनवीर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले. उन्होंने आईपीएल 2008 के सत्र में कुल मिलाकर 11 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए. इस दौरान सोहैल तनवीर एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने में सफल रहे. सोहैल तनवीर को शानदार बॉलिंग करने के लिए पर्पल कैप का अवार्ड मिला.

आईपीएल 2009- आरपी सिंह

आईपीएल के दूसरे सत्र में सबसे कामयाब बॉलर रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) रहे. आरपी सिंह साल 2009 में आईपीएल फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया. आरपी सिंह ने 2009 के आईपीएल में 16 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके. इस साल उन्होंने एक मैच में चार विकेट भी लिए. उनको इस उम्दा प्रदर्शन के लिए पर्पल कैप पुरस्कार दिया गया.

आईपीएल 2010- प्रज्ञान ओझा

साल 2010 के इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स के बॉलर प्रज्ञान ओझा ने बेहतीन गेंदबाजी की. प्रज्ञान ओझा ने इस दरम्यान अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 16 मैच खेले जिनमें 21 विकेट चटकाए. आईपीएल में ये दूसरा मौका था जब लगातार दूसरे साल डेक्कन चार्जर्स के बॉलर का दबदबा रहा. प्रज्ञान ओझा को उनकी गेंदबाजी के लिए पर्पल कैप दी गई.

आईपीएल 2011- लसिथ मलिंगा

इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में लसिथ मलिंगा की गेंदों ने कहर बरपाया. आईपीएल 2011 में मलिंगा ने 16 मैच खेले जिनमें सबसे ज्यादा 28 विकेट हासिल किए. इस दौरान वह एक मैच में 5 विकेट ऑउट करने में सफल रहे. मलिंगा की बाउंसर, यॉर्कर, स्लो बाउंसर और स्लो यॉर्कर गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. आईपीएल 2011 में बॉलिंग में धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें पर्पल कैप अवार्ड मिला.

आईपीएल 2012- मोने मोर्कल

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स तब की दिल्ली डेयरडेविल्स के बॉलर मोने मोर्कल ने परचम लहराया. इस साल मोने मोर्कल दिल्ली कैपिटल्स के लिए 16 मैच खेले और सर्वाधिक 25 विकेट लिए. मोने मोर्कल की बेहतरीन बॉलिंग के चलते दिल्ली ग्रुप मैचों में टॉप पर रही. मोने मोर्कल को 25 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप मिली.

आईपीएल 2013- ड्वैन ब्रावो

आईपीएल के छठे सीजन यानी साल 2013 में ड्वैन ब्रावो पर्पल कैप अवार्ड जीतने में सफल रहे. ड्वैन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 18 मैचों में 32 विकेट हासिल किए. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ड्वैन बावो एक सत्र में सबसे अधिक 32 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

आईपीएल 2014- मोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में सीएसके के बॉलर मोहित शर्मा ने 16 मैचों में सबसे अधिक 23 विकेट झटके. मोहित इस सत्र में एक बार एक मैच में चार विकेट लेने में सफल रहे और उन्हें पर्पल कैप के अवार्ड से नवाजा गया.

आईपीएल 2015- ड्वैन ब्रावो

आईपीएल के नवें सत्र में एक बार फिर ड्वैन ब्रावो ने अपनी गेंदों के जरिए कहर बरपाया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वैन ब्रावो ने इस बार 17 मैचों में शिरकत की और 26 विकेट हासिल कर पर्पल कैप विनर बने. ये लगातार तीसरा मौका था जब आईपीएल में सीएसके के बॉलर को पर्पल कैप का पुरस्कार मिला.

आईपीएल 2016- भुवनेश्वर कुमार

साल 2016 के इंडियन प्रीमियर लीग में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार बॉलिंग की. सन राइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 23 खिलाड़ियों को आउट किया. इस बेहतरीन बॉलिंग के चलते उन्हें पर्पल कैप अवार्ड दिया गया.

आईपीएल 2017- भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल 2017 में एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली. इस साल भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 मैचों में 26 विकेट लिए. अपनी स्विंग बॉलिंग के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने में सफल रहे. भुवी लगातार दूसरी बार पर्पल कैप आवार्ड जीतने में सफल रहे.

आईपीएल 2018- एंड्रयू टाय

आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के बॉलर एंड्रयू टाय ने पर्पल कैप का खिताब जीतने में सफल रहे. एंड्रयू टाय ने 14 मैच खेले जिनमें 24 विकेट झटके. आईपीएल के इतिहास में एक सत्र में तीन बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड एंड्रयू टाय के नाम दर्ज है. एंड्रयू टाय ने ये रिकॉर्ड इसी साल यानी 2018 में बनाया.

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल में कीरोन पोलार्ड के बर्थडे पर हमेशा जीती है मुंबई इंडियंस, क्या आज भी चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में देगी शिकस्त

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजता है महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, रोहित शर्मा भी कम नहीं, देखें रिकॉर्ड

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, सेना की गाड़ी पर किया आईईडी ब्लास्ट, 7 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद  हो गए…

30 minutes ago

मेरे बूढ़े बाप को भी नहीं छोड़ा! भरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूटफूट कर रोईं आतिशी, बिधूड़ी ने पिता को दी थी गाली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…

41 minutes ago

योगी बाबा का असर दिल्ली में दिखा, इस जगह का नाम बदलने की गुहार, मुसलमान ने की मांग

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…

45 minutes ago

इस चीज को शहद में मिलाकर लगाने से छूमंतर हो जाएंगी चेहरे से फाइन लाइन्स, जानें इसके फायदे

आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…

60 minutes ago

जेल जाएंगी शेख हसीना! बांग्लादेश ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…

1 hour ago

लालू हार स्वीकार कर चुके हैं, गिरिराज ने खोला पोल, जनता तय करेगी सत्ता पर कौन बैठेगा?

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…

1 hour ago