Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 Player Auction Highlights: जयदेव उनादकट और वरुण चकवर्ती सबसे महंगे बिके, युवराज सिंह को मिला बेस प्राइस, मुंबई इंडियन्स ने खरीदा

IPL 2019 Player Auction Highlights: जयदेव उनादकट और वरुण चकवर्ती सबसे महंगे बिके, युवराज सिंह को मिला बेस प्राइस, मुंबई इंडियन्स ने खरीदा

IPL 2019 Player Auction Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. पहले राउंड में जहां युवराज सिंह पर किसी टीम ने भरोसा नहीं किया वहीं दूसरा राउंड में युवराज को किस्मत का सहारा मिला. युवराज सिंह को मुंबई इंडियन्स ने 1 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीद लिया है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि युवराज को कोई नहीं खरीदेगा लेकिन मुंबई इंडियन्स ने दरियादिली दिखाते हुए युवराज को खरीद लिया. वहीं जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती साल 2019 आईपीएल सीजन में सबसे महंगे बिके.

Advertisement
IPL 2019 Player Auction Live Updates: Indian Premier League 2019 auctions in Jaipur team owner will chose their favorite player like Yuvraj Singh and Virat Kohli
  • December 18, 2018 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. भारत में खेली जानी वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2019  के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हुई.  इस नीलामी में कई भारतीय और विदेशी क्रिकेट बिके. खास बात ये है कि टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह किसी टीम ने पहले राउंड में भरोसा नहीं किया वहीं दूसरे राउंड में युवराज सिंह को मुंबई इंडियन्स ने खरीद लिया है. युवराज सिंह को मुंबई इंडियन्स ने बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं नीलामी में अब तक सबसे ज्यादा पैसे देकर जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती को खरीदा गया.  जहां राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा वहीं वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 8 करोड़ 40 रुपये में खरीदा. 

आईपीएल 2019 के लिए लिए अगर अब तक सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात की जाए तो जयदेव उनादकट 8 करोड़ 40 लाख, वरुण चक्रवर्ती 8 करोड़ 40 लाख, सैम कुरेन 7 करोड़ 20 लाख, कोलिन इंग्राम 6 करोड़ 40 लाख, कार्लोस ब्रेथवैट 5 करोड़, अक्षर पटेल 5 करोड़, मोहित शर्मा 5 करोड़ और शिवम दुबे को 5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. आईपीएल की नीलामी में दुनिया भर के क्रिकेटर्स शामिल होते हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इनका मूल्य तय किया जाता है. साल 2019 में ये आईपीएल का 12वां संस्करण होगा. आईपीएल की नीलामी में 9 और राज्यों के शामिल किया गया है. इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम नगालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी के खिलाड़ी शामिल हैं. इन राज्यों के खिलाड़ी भी जयपुर में होने वाली नीलामी में शामिल होंगे.

आपको बता दें कि आईपीएल 2019 के लिए करीब 1003 खिलाड़ियों ने नामाकंन कराया था. लेकिन फ्रेंचाइजी के मालिकों के इन 1003 खिलाड़ियों में से 346 खिलाड़ियों की छटनी करके आईपीएल परिषद को सूची सौंप दी है. इन 346 क्रिकेटर्स में से 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा गया है. इन खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट जैसे धुआंधार खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2019 Player Auction Live Updates: 

Tags

Advertisement