Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगा आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, BCCI पुलवामा हमले के शहीदों की करेगी मदद

IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगा आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, BCCI पुलवामा हमले के शहीदों की करेगी मदद

IPL 2019 Opening Ceremony: IPL 2019 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12 वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने वाला है. गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा.

Advertisement
IPL 2019 opening ceremony
  • February 22, 2019 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IPL 2019 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL) के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है. इस बीच आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस साल हर वर्ष की तरफ आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आपको देखने को नहीं मिलेगी. ओपनिंग सेरेमनी के लिए तय फंड से आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद की जाएगी. आईपीएल का 12 वां संस्करण 23 मार्च से स्टार्ट होगा. इस सीजन में पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच होगा.

कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स (सीओए) चीफ विनोद राय ने कहा है कि आईपीएल सीजन-12 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी. सीओए विनोद राय के अनुसार आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को दी जाएगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. साथ ही देश भर में पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के रिश्ते तोड़ने की मांग की जा रही है. वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए सभी लोग अपना गुस्सा पाकिस्तान के प्रति जाहिर कर रहे हैं.

इससे पहले टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चलह ने पुलवामा हमले को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं है, अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कहती है तो हम खेलेंगे अगर वे कहते हैं कि नहीं तो हम नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि यह कठिन समय है, हमें सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वहां (पाकिस्तान) सभी लोग गलत हैं लेकिन जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

BCCI on India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बीसीसीआई ने फैसला सरकार पर छोड़ा

Rohit Sharma Ritika Sajdeh Photo: आखिर रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह से बदली अपनी से पसंदीदा चीज, देखिए फोटो

https://youtu.be/Sx-nHyVy3YU

Tags

Advertisement