नई दिल्ली.IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को सीजन शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 75 लाख रुपए में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडम मिल्ने की एड़ी में चोट है. न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का मुंबई इंडियंस से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. एडम मिल्ने की एड़ी में सूजन है. जिसकी वजह उन्होंने आईपीएल से हटने का निर्णय लिया है.
क्रिकइंफो के मुताबिक एडम मिल्ने की चोट के बारे में फ्रेंचाइजी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को टीम में शामिल करने के प्रयास में जुटी है. आईपीएल के नियमों के मुताबिक नए प्लेयर्स को भी टीम उतना ही पैसा दे सकती है जितनी राशि पर एडम मिल्ने को अनुबंधित किया गया था.
एडम मिल्ने ने न्यूजीलैंड की ओर से 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 21 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं.
मुंबई इंडियंस की परेशानी इसलिए अधिक बढ़ गई है क्योंकि उसके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुरुआती 6 मैचो में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें विश्व कप 2019 के लिए श्रीलंकाई टीम में चुने जाने की दावेदारी पेश करने के लिए घरेलू प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट में खेलना होगा.
मुंबई में अब केवल तीन विदेशी तेज गेंदबाज हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनघन और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन कटिंग शामिल है. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला मुकाबला रविवार (24 मार्च) को खेला जाएगा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…