Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019: आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पूरे टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2019: आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पूरे टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन का आगाज शनिवार (23 मार्च) से हो चुका है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
IPL 2019 Mumbai Indians Adam Milne
  • March 23, 2019 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को सीजन शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 75 लाख रुपए में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडम मिल्ने की एड़ी में चोट है. न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का मुंबई इंडियंस से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. एडम मिल्ने की एड़ी में सूजन है. जिसकी वजह उन्होंने आईपीएल से हटने का निर्णय लिया है.

क्रिकइंफो के मुताबिक एडम मिल्ने की चोट के बारे में फ्रेंचाइजी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को टीम में शामिल करने के प्रयास में जुटी है. आईपीएल के नियमों के मुताबिक नए प्लेयर्स को भी टीम उतना ही पैसा दे सकती है जितनी राशि पर एडम मिल्ने को अनुबंधित किया गया था.

https://youtu.be/MfkfA4-j1Nk

एडम मिल्ने ने न्यूजीलैंड की ओर से 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 21 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं.

मुंबई इंडियंस की परेशानी इसलिए अधिक बढ़ गई है क्योंकि उसके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुरुआती 6 मैचो में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें विश्व कप 2019 के लिए श्रीलंकाई टीम में चुने जाने की दावेदारी पेश करने के लिए घरेलू प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट में खेलना होगा.

https://youtu.be/t_7hQqsYtME

मुंबई में अब केवल तीन विदेशी तेज गेंदबाज हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनघन और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन कटिंग शामिल है. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला मुकाबला रविवार (24 मार्च) को खेला जाएगा.

IPL 2019, CSK vs RCB Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

IPL 2019, CSK vs RCB Dream 11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में आप इस तरह खेल सकते हैं ड्रीम 11

https://youtu.be/eBiUGlOrNHc

Tags

Advertisement